#हादसा

January 28, 2025

हिमाचल : स्कॉर्पियो गाड़ी की ब्रेक हुई फेल, बच्चों समेत आठ थे सवार

चिंतपूर्णी माता मंदिर जा रहे थे दर्शन करने

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां चिंतपूर्णी में एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में बच्चों समेत आठ लोग सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख पुकार मच गई।

स्कॉर्पियो की ब्रेक हुई फेल

बताया जा रहा है कि यह हादसा स्कॉर्पियो की ब्रेक फेल होने के कारण पेश आया है। गाड़ी में सवार यह सभी लोग माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए आए हुए थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के मिरेकल बॉय का कमाल, 5 साल की उम्र में बनाया चौथा नेशनल रिकॉर्ड

चिंतपूर्णी मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

गाड़ी चालक चालक मनदीप ने बताया कि हम सभी लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में जालंधर से आए थे। बीते कल हम माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान देर रात करीब ढाई बजे चिंतपूर्णी के मेन बाजार में मंदिर रोड पर गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे- जिनमें बच्चे भी शामिल थे।

दुकान के अंदर घुसी गाड़ी

इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वहां एक दुकान के अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार लेने के बाद सभी घायल अपना उपचार करवाने के लिए जालंधर चले गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे पद, एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल

घायलों की पहचान

  • मोहित पुत्र
  • सुमन सेठ
  • मनदीप कुमार

दो दुकानों को हुआ नुकसान

हादसे में दो दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे में एक खिलौने की दुकान करने वाले रामकुमार को तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि, एक अन्य दुकानदार वंदना को दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का लाल वीर पदक से सम्मानित, खुद की परवाह किए बिना बचाई थी कई जिंदगियां

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दुकानदारों और गाड़ी चालक के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण गाड़ी की ब्रेक फेल होना माना जा रही है। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख