#अपराध

January 28, 2025

हिमाचल : घर से काम पर आया था युवक, नहीं लौटा वापस- तलाश में भटक रहा परिवार

रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां भी नहीं मिला

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बद्दी क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं और बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

बताया जा रहा है कि युवक बद्दी में काम करने के लिए आया था। युवक के परिजनों ने पुलिस से बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। युवक के परिजन उसके सही-सलामत घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कॉर्पियो गाड़ी की ब्रेक हुई फेल, बच्चों समेत आठ थे सवार

घर से निकला था काम पर

लापता युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई अजय बीती 20 जनवरी को ही अपने गांव तुझार से बद्दी के उद्योग में काम करने के लिए आया था। मगर इसके बाद वो दोबारा घर नहीं आया। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे हर करीबी के यहां ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

नहीं चल रहा कुछ पता

परिजनों ने रिश्तेदारों और युवक के दोस्तों से भी युवक के बारे में पूछा, लेकिन किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं था। अब परिजनों ने थक-हार की युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट बद्दी थाने में दर्ज करवाई है। परिजनों ने स्थानीय लोगों से भी मदद की अपील की है। परिजनों का कहना है कि वो घर से ठीक-ठाक काम के लिए निकला था। उन्हें हैरानी है कि ऐसे अचानक वो कहां चला गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के मिरेकल बॉय का कमाल, 5 साल की उम्र में बनाया चौथा नेशनल रिकॉर्ड

मामले की पुष्टि करते हुए ASP अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस टीमें लापता की तलाश में जुटी हुई हैं। BBN के साथ लगते राज्यों के पुलिस थानों में भी लापता युवक की फोटो भेज दी गई है। जल्द ही युवक का पता चल जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख