#विविध
March 18, 2025
CM सुक्खू को भा गई सब्जी की दुकान चलाने वाली बेटी की बात, नई स्कीम का किया ऐलान
सीएम लघु दुकानदार कल्याण योजना में लचीलापन लाने पर अमरजोत ने जताया आभार
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला में सब्जी की दुकान चलाने वाली अमरजोत ने सीएम सुखविंद्र सुक्खू का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने लघु दुकानदार कल्याण योजना में लचीलापन लाने और इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का निर्णय लिया। अमरजोत ने कहा कि सीएम ने अपनी बात निभाई है और छोटे दुकानदारों और रेहड़ी लगाने वालों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
धर्मशाला के कचहरी बाजार में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान अमरजोत से मुलाकात के बाद सीएम ने यह योजना लाने का विचार किया था। शिमला में बजट भाषण के दौरान सीएम ने बताया कि जब वह शीतकालीन प्रवास पर धर्मशाला पहुंचे थे, तो कचहरी अड्डा में घूमते हुए वह अमरजोत को भी मिले थे। उस समय अमरजोत वहां एक रेहड़ी पर मूंगफली खरीद रही थी और जब सीएम उनके पास पहुंचे तो अमरजोत थोड़ी झिझकीं, लेकिन सीएम ने उन्हें अपनी ओर बुलाया।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर सालाना 1 लाख रोजगार का वादा निभाने में नाकाम रही हिमाचल सरकार
सीएम ने अमरजोत से बैठकर चाय पी और पूछा, "बेटा, आप क्या करती हो?" इस पर अमरजोत ने बताया कि वह सड़क किनारे सब्जी की दुकान चलाती हैं और उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। सीएम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आज से तुम मेरी बेटी हो और मैं तुम्हारा ख्याल रखूंगा। मैं तुम्हें एक पक्की दुकान दिलाऊंगा।" इसके बाद सीएम ने अमरजोत से उनकी दुकान संबंधी समस्याओं के बारे में पूछा और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, महीने के अंत में बारिश-बर्फबारी की संभावना
अमरजोत ने सीएम द्वारा लघु दुकानदार कल्याण योजना में लचीलापन लाने और इसके लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करने के निर्णय पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाई है, बल्कि वह उनकी समस्याओं को समझते हुए आम लोगों के लिए भी एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। अमरजोत ने यह भी कहा कि सीएम ने सच में उन्हें अपनी बेटी मानकर उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए यह योजना बनाई है, जिससे छोटे दुकानदारों को फायदा मिलेगा।
सीएम सुखविंद्र सुक्खू का यह कदम छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालों के जीवन को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। इस योजना के तहत छोटे व्यवसायियों को सहायता मिलना उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।