#अपराध

March 23, 2025

हिमाचल में चालाक भाई-बहन की जालसाजी, बैंक से 42 लाख का लोन लेकर लूट रहे मौज

जमीन की बिक्री का झूठा इकरार पेश कर लिया था लोन

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में जालसाजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कुल्लू जिले के भुंतर क्षेत्र से सामने आया है- जहां एक बैंक में धोखाधड़ी हुई है। यहां पर एक भाई-बहन की जोड़ी पर झूठे दस्तावेजों के आधार पर रुपए 42 लाख का लोन लेने का आरोप लगा है। दोनों बैंक से लोन लेकर मौज लूट रहे हैं। दोनों के खिलाफ शिकायत बैंक प्रबंधक ने भुंतर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

झूठे दस्तावेजों से बैंक को किया गुमराह

शिकायत के अनुसार, राजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी बहन के साथ मिलकर एक साजिश रची और जमीन की बिक्री का फर्जी इकरारनामा बैंक में पेश किया। उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि राजेश कुमार ने अपनी बहन से संपत्ति खरीदी है, ताकि इस जमीन को गिरवी रखकर बैंक से बड़ा लोन लिया जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और कुख्यात चिट्टा तस्कर सलाखों के पीछे, 2 साल में तीसरी बार पकड़ा

42 लाख का लिया लोन

इस फर्जी सौदे के आधार पर, उन्होंने 6 फरवरी 2016 को रुपए 42 लाख का लोन स्वीकृत करा लिया। बैंक को विश्वास में लेने के लिए राजेश कुमार ने यह रकम अपनी बहन को चेक के माध्यम से भुगतान भी कर दिया, जिससे यह एक वास्तविक लेन-देन लगे।

कैसे हुआ खुलासा?

हालांकि, मामला तब संदेहास्पद लगने लगा जब 15 फरवरी 2016 को पूरी राशि कैश के रूप में बैंक से निकाल ली गई। इतनी बड़ी धनराशि को एक साथ निकालने पर बैंक अधिकारियों को लोन के दुरुपयोग का संदेह हुआ। जब इस लेन-देन की गहराई से जांच की गई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता महाराज- जिनका सिर्फ एक ही पेड़ से बनाया गया है पूरा मंदिर

जमीन रखी थी गिरवी

बैंक ने पाया कि जो जमीन गिरवी रखी गई थी, उसकी कीमत को जानबूझकर अधिक दर्शाया गया था। जबकि असली मूल्यांकन इससे काफी कम था। यानी, राजेश कुमार और उसकी बहन ने लोन की अधिकतम राशि हासिल करने के लिए जाली दस्तावेज पेश किए और बैंक को गुमराह किया।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बैंक के मुख्य प्रबंधक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश कुमार और उसकी बहन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिलचिलाती धूप और गर्मी तोड़ सकती है सारे रिकार्ड, जानें मौसम अपडेट

फिलहाल, भुंतर पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और बैंकिंग लेन-देन की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस धोखाधड़ी में कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं था।

बैंक ने ग्राहकों को किया सतर्क

बैंक अधिकारियों ने इस मामले के बाद ग्राहकों को भी सचेत किया है कि वे किसी भी वित्तीय लेन-देन में पूरी पारदर्शिता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना बैंक या पुलिस को दें। यह घटना बैंक धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है और दिखाती है कि कैसे कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंकिंग प्रणाली को ठगने की कोशिश करते हैं। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं और आरोपियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख