#अपराध

June 30, 2025

हिमाचल : शादी का झांसा देकर फौजी ने लूटी युवती की आबरू, सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की फ्रेंडशिप

चार-पांच बार चंडीगढ़ के होटल में ले गया फौजी

शेयर करें:

Mandi Girl

मंडी। हिमाचल प्रदेश में बहुत बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि जब कोई युवती किसी युवक के झूठे प्यार के जाल में फंस जाती है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है- जहां पर युवती ने एक आर्मी जवान पर शादी का झूठा वादा करके उससे शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं।

आर्मी जवान पर FIR

युवती ने मामले की शिकायत जिले के वुमन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने आर्मी जवान के खिलाफ FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के तीन जिलों में स्कूल बंद- IMD ने किया रेड अलर्ट जारी, सैकड़ों सड़कें-ट्रांसफार्मर ठप

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

युवती ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती कुलदीप नाम के आर्मी जवान से हो गई। कुलदीप वर्तमान में असम में पोस्टेड है। दोनों की लगातार फोन पर बात होने लगी और देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। 

शादी के किए झूठे वादे

बात करने के कुछ समय बाद कुलदीप ने युवती से शादी करने की बात कही। युवती ने बताया कि वो उसकी बातों में फंस गई और उस पर यकीन कर लिया। इसी के चलते कुलदीप जब छुट्टी आया था तो उससे मिलने के बुलाया और चंडीगढ़ स्थित एक होटल में ले गया।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! 8 जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट'- भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ा

होटल रूम में लूटी इज्जत

होटल रूम में ले जाकर उसने शादी करने का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि कुलदीप को चार-पांच बार चंडीगढ़ के होटल में ले गया था। उसने बताया कि उन दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती करीब दो साल तक रही। मगर बाद में कुलदीप ने उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया और उससे बात भी करना बंद कर दी।

कोर्ट पहुंचा आर्मी जवान

युवती की शिकायत मिलते ही हिमाचल पुलिस ने तुरंत जीरो FIR दर्ज कर केस को चंडीगढ़ पुलिस को भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने आर्मी जवान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए आर्मी जवान कुलदीप ने जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिक लगाई। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया और कुलदीप को पुलिस जांच में सहयोग करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सेब सीजन की दस्तक: टाइडमैन और रेड जून को मिला रिकॉर्ड भाव, इतने की बिकी एक पेटी

झूठे इल्जाम लगा रही युवती

बताया जा रहा है कि कुलदीप ने कोर्ट में जमानत लेते समय ये कहा है कि वो और युवती नॉर्मल दोस्त थे। युवती उस पर झूठे इल्जाम लगा रही है- ऐसे कुछ नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

क्यों जरूरी है ZERO FIR?

  • पीड़ित को तत्काल न्याय मिले।
  • गंभीर अपराधों (जैसे रेप, हत्या, अपहरण आदि) में विलंब न हो।
  • पुलिस को समय पर सबूत इकट्ठा करने और जांच शुरू करने में मदद मिले।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख