#हिमाचल

June 30, 2025

हिमाचल में सेब सीजन की दस्तक: टाइडमैन और रेड जून को मिला रिकॉर्ड भाव, इतने की बिकी एक पेटी

प्रदेश की मंडियों में शुरू हुई हलचल, बागबानों से सिर्फ यूनिवर्सल कार्टन में सेब बेचने की सख्त हिदायत

शेयर करें:

himachal apple season

शिमला । टहनी से टूटी पहली उम्मीद जब मंडी में 2200 की बोली पर बिकी, तो बागबानों की आंखों में चमक आ गई। जी हां, हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस बार टाइडमैन व रेड जून वैरायटी ने रिकॉर्ड तोड़ दामों के साथ दस्तक दी है।

2200 रुपए तक मिल रहा भाव

शिमला की भट्टाकुफर मंडी में टाइडमैन सेब की एक पेटी को 2200 रुपए तक का भाव मिला है, जो अब तक का सबसे ऊंचा शुरुआती मूल्य माना जा रहा है। राज्य की प्रमुख मंडियों, पराला, भट्टाकुफर, खेससु, निरमंड, रोहड़ू, नेरवा, सैंज, करसोग, चुराग, कुल्लू, बंजार और आनी में इस सीजन की शुरुआत हो चुकी है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस पर मेहनबान MC, लाखों की लीज राशि की माफ, अगले 76 वर्ष तक लेंगे एक रुपया

टाइडमैन भी मंडी पहुंचा

कुमारसैन, रामपुर और करसोग बेल्ट से टाइडमैन की खेपें लगातार पहुंच रही हैं। साथ ही साथ प्रदेश की मंडियों में नाशपाती भी दस्तक दे रही है, जिसे शुरुआती दौर में 1400 रुपए प्रति पेटी तक दाम मिल रहा है।

APMC ने कसी कमर

शिमला-किन्नौर एपीएमसी ने सेब सीजन के संचालन के लिए अपनी टीमें मैदान में उतार दी हैं। ये टीमें आढ़तियों के लाइसेंस बनवाने से लेकर लदानियों की व्यवस्था और फील्ड निगरानी तक हर गतिविधि पर नजर रखेंगी। इस बार सरकार की ओर से पहले से अधिक सख्त नियम लागू किए गए हैं, ताकि बागबानों को किसी भी स्तर पर ठगा न जा सके। बागबानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे सिर्फ लाइसेंसधारक आढ़तियों से ही व्यापार करें।

 

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! पंडोह डैम के सभी गेट खोले, उफान पर ब्यास नदी- खतरे की जद में कई गांव

यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य

इस सीजन में एक और बड़ा नियम लागू हुआ है जिसके तहत यूनिवर्सल कार्टन का इस्तेमाल अनिवार्य है। चाहे मंडी हो या बागीचा, सभी जगह एक ही प्रकार के कार्टन में सेब की पैकिंग करनी होगी। सरकार के आदेश के बाद एपीएमसी ने उड़नदस्ते गठित कर दिए हैं जो सीधे बागबानों के खेतों में जाकर जांच करेंगे। यदि किसी ने नियमों की अनदेखी की तो उस पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख