#विविध
May 11, 2025
HPBOSE बोर्ड परीक्षा: 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार, इस दिन हो सकता है ऐलान
2300 परीक्षा केंद्रों पर 1.95 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2024-25 सत्र के लिए घोषित करने वाला है। हालांकि, बोर्ड ने अब तक आधिकारिक तारीख जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मई के दूसरे सप्ताह में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने रोल नंबर तैयार रखें ताकि परिणाम जारी होते ही आसानी से चेक कर सकें।
कब हुई थीं परीक्षाएं?
कक्षा 10 की परीक्षाएं: 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक
कक्षा 12 की परीक्षाएं: मार्च के अंत तक यानी 28 मार्च 2025 तक
इन परीक्षाओं में करीब 2 लाख शामिल हुए थे और इन्हें राज्य भर के लगभग 2300 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के चलते हिमाचल में बढ़ी सुरक्षा, कई स्थानों पर 24 घंटे नाकाबंदी
पिछले साल कब आए थे परिणाम?
12वीं का रिजल्ट: 29 अप्रैल 2024
10वीं का रिजल्ट: 7 मई 2024
इस बार लाहौल-स्पीति और पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्रों को सामान्य परीक्षा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था, वहां परीक्षाएं विशेष परिस्थितियों में अलग आयोजित की गई थीं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पाकिस्तान की मदद करने वाले देश तुर्की के सेब पर बैन लगाने की मांग, दुश्मनों को भेज रहा ड्रोन
रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स पर भी रिजल्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है।
महत्वपूर्ण निर्देश
रोल नंबर पहले से संभाल कर रखें
रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक हो सकता है, धैर्य रखें
रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें