#अपराध
October 27, 2025
हिमाचल में टैक्सी चालकों की दबंगई- पुलिस थाने के पास रोकी HRTC बस , चालक की फाड़ी वर्दी
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस थाने के पास हुई हिंसक घटना
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार रात एक गंभीर सुरक्षा घटना सामने आई। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर, गगल पुलिस थाना के पास, दो टैक्सी सवारों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला किया। इस दौरान बस में सवार 47 यात्री दहशत में आ गए।
घटना तब हुई जब टैक्सियां बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं। विवाद तेज होने पर दोनों टैक्सी सवारों ने बस को रोककर अंदर प्रवेश किया और ड्राइवर तिलक राज तथा परिचालक दामोदर दास पर हमला कर दिया। आरोपियों के नशे में होने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोरलेन पर काम कर रहा मजदूर ऊंचाई से गिरा- नहीं बच पाया, कंपनी पर लगे ये आरोप
हमलावरों ने बस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी और उन्हें मारपीट का शिकार बनाया। बस में मौजूद यात्री डर के मारे कुछ नहीं कर सके। हमला करने के बाद आरोपियों ने टैक्सी में बैठकर घटना स्थल से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू एक बार फिर करेंगे दिल्ली में हिमाचल की पैरवी- इन मंत्रियों से मुलाकात कर मांगेंगे हक
हमले के तुरंत बाद बस के यात्रियों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। गगल पुलिस थाने के अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चालक व परिचालक की शिकायत पर केस दर्ज किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।