#अपराध
July 24, 2025
हिमाचल: घास काट रही महिलाओं को वॉटरफॉल के किनारे पड़ा मिला युवक, सड़ी-गली देह देख सहमी
भागसू वॉटरफॉल के नीचे 200 मीटर खाई में मिला युवक
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसों से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। वहीं जिला कांगड़ा में वॉटरफॉल के पास एक युवक का शव मिला है। घास काट रही महिलाओं ने खड्ड में मृतक का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बता दें कि ये घटना धर्मशाला के भागसू वॉटरफॉल क्षेत्र में मंगलवार शाम की है, जब घास काट रही महिलाओं ने दूर खड्ड में लगभग 200 मीटर नीचे शव को देखा तो दंग रह गई, महिलाऔ ने इसकी जानकारी पुलिस को थी और मैक्लॉडगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 25 यात्रियों से भरी HRTC बस खाई में लुड़की, 4 ने गंवाया जीवन, बचाव कार्य जारी
मैक्लॉडगंज पुलिस मामले की पुष्टि कर रही है। आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों और पर्यटकों से संपर्क कर शव की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आपराधिक एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट पहुंची हिमाचल सरकार, HC के पेड़ कटान आदेश को दी चुनौती- जनता में भी भारी रोष
ASP कांगड़ा अदिति सिंह के अनुसार, शव कई दिन पुराना है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम तीन दिन बाद किया जाएगा। शव पर सड़न के निशान मिले है। जिससे अनुमान लगाया है, कि शव 3-4 दिन पुराना है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।