#हादसा
July 24, 2025
हिमाचल : 25 यात्रियों से भरी HRTC बस खाई में लुड़की, 4 ने गंवाया जीवन, बचाव कार्य जारी
मसेरन तालगरा के पास हुआ हादसा, राहत-बचाव में जुटे स्थानीय लोग और प्रशासन
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के सरकाघाट उपमंडल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा सरकाघाट-जमनी-दुर्गापुर सड़क पर मसेरन तालगरा के पास पेश आया।
चार लोगों की गई जान, कई घायल
इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट पहुंची हिमाचल सरकार, HC के पेड़ कटान आदेश को दी चुनौती- जनता में भी भारी रोष
बस में सवार थे 20-25 यात्री
हादसे के समय बस में लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। सरकाघाट पुलिस थाना की टीम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।
हादसे की वजह अब तक साफ नहीं
हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि सड़क संकरी होने या चालक का संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : जॉब ट्रेनी स्कीम: 2 साल बाद सीखे काम के आधार पर होगी परीक्षा, फेल हुए तो जाएगी सरकारी नौकरी
मंडी में फिर एक जानलेवा हादसा
इस हादसे ने एक बार फिर प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की संकरी और खस्ताहाल सड़कों पर चल रही बसें अकसर मौत का सबब बन रही हैं।