#अपराध

February 3, 2025

हिमाचल : नदी में तैरती मिली JCB ऑपरेटर की देह, सदमे में पूरा परिवार

घर से काम पर गया था बेचारा

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लडभड़ोल क्षेत्र की बिनवा नदी में एक JCB ऑपरेटर की लाश तैरती हुई मिली है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

JCB ऑपरेटर की मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त JCB ऑपरेटर काम से वापस घर लौट रहा था। मगर बीच रास्ते में उसका पैर फिसल गया और वो नदीं में गिर गया। व्यक्ति की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनके मूल स्थान पर नहीं जाता कोई दूसरा देवरथ

काम पर गया था व्यक्ति

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि 34 वर्षीय विजय कुमार बीते शनिवार को घर से काम पर गया था। उसी रात को काम से घर लौटते वक्त रास्ते में भ्रां पुल के पास उसका पैर फिसल गया और वो बिनवा नदी में गिर गया।

रात को नहीं लौटा घर

वहीं, जब देर रात तक वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान लोगों को कल सुबह विजय कुमार की लाश नदी में तैरती हुई मिली। विजय की लाश को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सतलुज नदी में गिरी गाड़ी, अंदर बैठे लोगों का नहीं चल रहा पता

नदी में तैरती मिली लाश

विजय के भाई ने स्थानीय लोगों की मदद से विजय के शव को नदी से बाहर निकाला। इसी बीच मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पालमपुर भेज दिया।

 

मामले की पुष्टि करते हुए DSP पालमपुर लोकिन्दर नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम ने मृतक के भाई और पिता के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। फिलहाल, परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख