#अपराध

October 30, 2025

हिमाचल के सरकारी स्कूल में बच्चे की धु*नाई, करवाना पड़ा कान का ऑपरेशन- टीचर सस्पेंड

शर्मनाक घटना ने शिक्षा व्यवस्था की छवि को धूमिल कर दिया है

शेयर करें:

Chamba Government School JBT

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक और शर्मनाक घटना ने शिक्षा व्यवस्था की छवि को धूमिल कर दिया है। रोहड़ू में शिक्षक द्वारा छात्र से मारपीट का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब चंबा जिले के मेहला ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल तागी से ऐसी ही घटना सामने आई है।

JBT ने स्टूडेंट को पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में JBT अश्वनी कुमार को स्कूल के एक छात्र के साथ मारपीट करते हुए देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया। मामला बढ़ता देख शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : मोबाइल चलाने पर डांटा तो घर से भागी 15 साल की लड़की, पंजाब से पकड़ लाई पुलिस

शिक्षक की वीडियो वायरल

वीडियो के वायरल होते ही जिला प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक (प्राथमिक), चंबा बलवीर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए। तीन सदस्यीय जांच समिति ने स्कूल जाकर तथ्यों की पुष्टि की। रिपोर्ट में शिक्षक की लापरवाही और अनुशासनहीनता साबित होने के बाद, विभाग ने अश्वनी कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

शिक्षक को किया सस्पेंड

निलंबन के दौरान शिक्षक का मुख्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कलेह (नक्कड़) निर्धारित किया गया है। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि शिक्षक बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। विभाग द्वारा ये कार्रवाई सरकारी सेवक आचरण नियम 1964 और केंद्रीय सिविल सेवा (नियंत्रण व अपील) नियम 1965 के तहत की गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : शादी से लौट रहे पांच युवकों की कार खाई में गिरी, बेटों की हालत देख सदमे में परिजन

बच्चे के परिजनों के गंभीर आरोप

पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि यह घटना 17 अक्टूबर की है। आठ साल के बेटे के साथ JBT ने कथित तौर पर कान खींचकर मारपीट की, जिससे बच्चे के कान में गंभीर चोट आई और बाद में उसका चंबा में ऑपरेशन करवाना पड़ा। 

स्कूल में मिड-डे मील वर्कर है मां

परिजनों का आरोप है कि यह शिक्षक पहले भी कई बार बच्चों से मारपीट कर चुका है, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया। बच्चे की मां स्कूल में मिड-डे मील वर्कर के रूप में कार्यरत है। उन्होंने भी शिकायत में बताया कि शिक्षक अकसर स्कूल देर से आता है और उनसे कहता है कि "बच्चों को तुम ही देख लो"।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : स्कूल की छुट्टी के बाद स्वाद से मोमो खा रहे थे बच्चे, मुंह में आ गई लोहे की तार...

टीचर बोला- रची गई है साजिश

वहीं, JBT अश्वनी कुमार ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा और साजिशन बताया है। उन्होंने कहा कि मेरा अपना बच्चा भी इसी स्कूल में पढ़ता है। विभाग जो भी कार्रवाई करेगा, मैं पूरी तरह सहयोग करूंगा।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

DC चंबा मुकेश रेस्पाल ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नर्सरी टीचर भर्ती का हाल : 10 हजार में सिर्फ 14 ही निकले योग्य, बाकी हुए बाहर

महिला टीचर ने पीटा था बच्चा

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले शिमला के रोहड़ू में एक महिला टीचर द्वारा बच्चे को कांटेदार झाड़ियों से पीटने की घटना सामने आई थी। उस मामले में भी वीडियो वायरल होने के बाद महिला टीचर को निलंबित कर पुलिस केस दर्ज किया गया था।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख