#अपराध

October 30, 2025

हिमाचल : मोबाइल चलाने पर डांटा तो घर से भागी 15 साल की लड़की, पंजाब से पकड़ लाई पुलिस

मां की डांट से नाराज हुई लड़की- घर से भाग गई

शेयर करें:

Himachal Shimla Police

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण घर-घर में बढ़ रहा तनाव अब गंभीर सामाजिक समस्या बनता जा रहा है। इसी कड़ी में शिमला जिला के थाना सदर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।

घर से भागी नाबालिग

जहां 15 वर्षीय नाबालिग लड़की मोबाइल फोन चलाने से रोके जाने पर गुस्से में घर छोड़कर चली गई। गनीमत यह रही कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किशोरी को पंजाब के नवांशहर से सकुशल बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : स्कूल की छुट्टी के बाद स्वाद से मोमो खा रहे थे बच्चे, मुंह में आ गई लोहे की तार...

मोबाइल चलाने से किया मना

जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर की शाम नाबालिग की मां ने उसे मोबाइल फोन चलाने से मना किया और इस पर डांटा भी। इससे नाराज होकर लड़की बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई।

डांट से हुई नाराज

शुरुआत में परिजनों को लगा कि बेटी कुछ समय बाद लौट आएगी, लेकिन जब रात हो गई और वह वापस नहीं आई, तो चिंता बढ़ गई। अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को परिवार ने आसपास के रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आखिरकार, परिवार ने मामला गंभीर होता देख थाना सदर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें: अब HRTC बसों में कम किराए पर भेज सकेंगे सामान, नई पॉलिसी जल्द होगी तैयार

पंजाब से मिली लड़की

थाना सदर पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से लड़की के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की। जांच के दौरान यह पता चला कि नाबालिग की लोकेशन पंजाब के नवांशहर क्षेत्र में आ रही है। इसके बाद थाना सदर से एक विशेष पुलिस टीम को तत्काल नवांशहर रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

घर लौटी बेटी, परिवार ने ली राहत की सांस

29 अक्टूबर की शाम, पुलिस टीम नाबालिग को लेकर शिमला वापस पहुंची। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिवार ने पुलिस टीम और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई के कारण उनकी बेटी सुरक्षित वापस लौट सकी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नर्सरी टीचर भर्ती का हाल : 10 हजार में सिर्फ 14 ही निकले योग्य, बाकी हुए बाहर

पुलिस की जनता से अपील

थाना सदर पुलिस ने इस घटना को समाज के लिए चेतावनी बताते हुए कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों के साथ संवाद बनाए रखना चाहिए। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में बच्चों को समझाना और उन पर भरोसा बनाए रखना बेहद जरूरी है।

बच्चों से बातचीत करना जरूरी

पुलिस ने यह भी कहा कि किशोरावस्था में बच्चे भावनात्मक रूप से संवेदनशील होते हैं और छोटे-छोटे मुद्दों पर भी बड़ा कदम उठा सकते हैं। इसलिए संवेदनशील बातचीत और समय पर मार्गदर्शन ही ऐसी घटनाओं को रोकने का सबसे बेहतर तरीका है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख