#अपराध
December 14, 2025
हिमाचल: अनजान युवक की एक कॉल ने छीन ली बेटी, थोड़ी देर बाद युवती की संदिग्ध मौ*त
बंद कमरे में मिली 19 वर्षीय युवती की देह
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कई मनचले युवक स्कूल.कॉलेज आते.जाते लड़कियों को लगातार परेशान करते हैं। फोन कॉल, ताने और दबाव धीरे.धीरे मानसिक बोझ बन जाते हैं, जिसे हर कोई झेल नहीं पाता। ऐसा ही एक गंभीर मामला रामपुर से सामने आया है, जहां 19 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना ने एक बार फिर समाज में युवतियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 12 दिसंबर की है। युवती रामपुर के रचोली क्षेत्र में रहती थी। परिजनों को जब सूचना मिली कि उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया है, तो परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। कमरे का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए। पुलिस को सूचना दी गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हा*दसा: सड़क में पलटी ट्रैवलर, 18 यात्रियों की चीख पुकार से दहला क्षेत्र
परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन शाम के समय एक युवक का फोन आया था, जिसमें उसने युवती को लेकर आपत्तिजनक बात कही। इस कॉल के कुछ ही देर बाद आत्महत्या की सूचना मिली, जिससे परिवार को पूरे घटनाक्रम पर गहरा संदेह है। इतना ही नहीं परिजनों के अनुसार बेटी की सहेली ने उन्हें बताया था कि एक युवक लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। परिजनों का मानना है कि युवक का फोन कॉल और बेटी को युवक द्वारा परेशान करने के चलते ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी गांव की बेटी, दादा-दादी का साकार किया सपना
परिवार के बयानों के आधार पर रामपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कॉल डिटेल रिकॉर्ड, परिजनों के बयान, सहेलियों से मिली जानकारी और अन्य साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।