#राजनीति

April 4, 2025

हिमाचल : वक्फ बिल पर अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस का आज शिमला में प्रदर्शन

प्रतिभा सिंह, डीप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल होंगे

शेयर करें:

Himachal News

शिमला। वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोकसभा में बहस के दौरान कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के आरोपों के जवाब में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस शुक्रवार को शिमला में हल्ला बोल करेगी।

क्या कहा था अनुराग ने?

अनुराग ने कांग्रेस नेताओं पर वक्फ संपत्तियों में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। उन्होंने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी नाम लिया था। राज्यसभा में गुरुवार को बिल पर बहस के दौरान खड़गे ने अनुराग ठाकुर से आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए इस्तीफा मांगा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जो सतयुग से लेकर आज तक कर रहे हैं तपस्या

DC ऑफिस के बाहर होगा विरोध

अब शिमला DC ऑफिस के बाहर होने वाले प्रदर्शन में हिमाचल कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह, डीप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और स्थानीय विधायक समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।

माफी मांगें अनुराग- प्रतिभा

प्रतिभा सिंह ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि भाजपा सांसद झूठ बोलकर देश की संसद और आम जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के सामने महंगाई और बेरोजगारी से बड़ा मुद्दा और कोई नहीं है। लेकिन भाजपा का इन मुद्दों की तरफ ध्यान नहीं है। उन्होंने अनुराग ठाकुर से इस मुद्दे पर तत्काल माफी मांगने की मांग की।

यह भी पढ़ें : 5 अप्रैल को शिमला लौटते ही कैबिनेट की बैठक लेंगे CM सुक्खू, इन अहम फैसलों की उम्मीद

वरना सड़कों पर उतरेंगे

प्रतिभा सिंह ने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ इस तरह से झूठे, निराधार आरोपों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनुराग ठाकुर माफी नहीं मांगेंगे तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने से भी नहीं हिचकेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख