#अपराध

November 16, 2025

हिमाचल : नए घर में पति ने किया कांड- पत्नी के चेहरे और पीठ पर फेंका एसिड, आखिर क्यों; जानें

मां की हालत देख परेशान हो रहे दोनों बच्चे

शेयर करें:

Husband Wife Himachal Police AIIMS Bilaspur

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंंडी जिले से एसिड अटैक का मामला सामने आया है। यहां धर्मपुर के सैण मुहल्ले में शनिवार को परिवार के भीतर लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने भयावह रूप ले लिया।

महिला पर एसिड अटैक

41 वर्षीय ममता- जो अपने पति नंदलाल के साथ वहीं रहती थीं पर अचानक ही तेजाब फेंकने के साथ-साथ उसे घर की छत से धक्का भी दे दिया गया। घटना ने मोहल्ले में सनसनी मचा दी और इलाके के लोग सकते में आ गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पति ने हैवानियत की हदें की पार- पहले पत्नी पर फेंका एसिड, फिर छत से दिया धक्का

पति पत्नी में हुई बहस

पुलिस और स्थानीय स्रोतों के अनुसार, शनिवार शाम घर लौटने पर ममता और नंदलाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बात बढ़ी तो गुस्साये पति ने पहले तेजाब ममता पर फेंक दिया और फिर धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया- जिससे पीड़िता के आधे शरीर पर तेजाब के कारण गंभीर जलन व चोटें आईं।

पहले फेंका एसिड, फिर छत से दिया धक्का

घटना के बाद आसपास चिल्लाहट मची और पड़ोसियों ने तत्काल कार्रवाई की। महिला को पड़ोसियों ने तुरंत जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार दे कर डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताया। गंभीर जलने और आघात के चलते चिकित्सकों ने ममता को विशेषज्ञ उपचार के लिए AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हेलमेट नहीं, नंबर प्लेट भी गायब- पुलिस देख भगाई बाइक, कटा तगड़ा चालान

चेहरे और पीठ पर गहरे घाव

डॉक्टरों का कहना है कि चेहरे व पीठ पर गंभीर झुलस के अलावा आंतरिक चोटों का भी खतरा हो सकता है; इसलिए वह फिलहाल संरक्षित निगरानी में हैं। ममता के दो बच्चे हैं- 16 वर्षीय एक बेटी और 18 वर्षीय एक बेटा। दो बच्चे इस घटना से गहरे सदमे में हैं।

पति-पत्नी में चल रहा था मनमुटाव

परिवार के स्थानीय परिचितों ने बताया कि दंपति के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था और मामला अदालत में भी विचाराधीन था। फिलहाल बच्चे और अन्य रिश्तेदार पीड़ित महिला के साथ अस्पताल पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद विवाद: महिलाएं बोलीं - पुलिस दे गारंटी.. यहां नहीं होगी दिल्ली जैसी हरकत

पुलिस हिरासत में आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से ही आरोपी पति नंदलाल को हिरासत में ले लिया गया। एएसपी मंडी अभिमन्यु वर्मा ने पुष्टि की कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और पूछताछ जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि तेजाब कहां से लाया गया था और वारदात का असली कारण क्या है; मामले की गहन, हर पहलू से जांच की जा रही है।

पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

घटनास्थल पर इकठ्ठा लोग इस कृत्य से नाराज और स्तब्ध दिखे। कुछ लोगों ने कहा कि पारिवारिक झगड़े में यह चरम हिंसा निंदनीय है, तो कई ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल महिला की मदद करने की बात कही। स्थानीय महिलाओं ने ऐसी घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग भी उठाई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का कड़ा एक्शन- 15 युवकों को किया अरेस्ट, माहौल खराब करने की थी कोशिश

कानूनी कार्रवाई और आगे की कार्यवाही

पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मेडिकल रिपोर्ट, साक्ष्यों व गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। जब्त वस्तुओं और घटना स्थल की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। जांच पूरी होने के बाद आरोप के अनुसार उचित धाराओं के तहत अभियोजन की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

 

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू के एक मंत्री के लिए भगवान से मांगी सद्बुद्धि, जानें क्यों

पुलिस ने क्या कहा?

ASP व पुलिस टीम का कहना है कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और हर पहलू से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने और जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख