#अपराध
January 10, 2025
HRTC बस में सवारी बनकर बैठा था तस्कर, बीच रास्ते में पुलिस से हुआ सामना
HRTC बस से चिट्टा तस्कर अरेस्ट
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे से इन नशा तस्करों की धर-पकड़ की जा रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है।
यहां मंडी पुलिस की SIU ने एक चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी से चिट्टे की खेप भी बरामद की है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती शाम को पुलिस की SIU ने मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर लोअर बिजनी के पास नाका लगायाा हुआ था। इस दौरान SIU ने जोगिंद्रनगर से मंडी की ओर आ रही HRTC बस को चेकिंग के लिए रोका।
पुलिस टीम को देखकर बस में सवार एक युवक घबराने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को युवक के बैग में से 13.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहाचान 28 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है- रामनगर मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस कस्टडी में आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि वो ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है।