#अपराध
April 9, 2025
हिमाचल : HPU की छात्रा का दोस्त बना पड़ोसी युवक, कई बार किया मुंह काला- बनाई वीडियो
वीडियो वायरल करने और घर से घसीटकर ले जाने की कह रहा बात
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के साथ शारीरिक शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है, जब कहीं से दुष्कर्म, प्रताड़ना की खबर सामने ना आई हो। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां पर पड़ोस में रहने वाले एक लड़के द्वारा युवती के साथ ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है।
दरअसल यह मामला राजधानी शिमला के छोटा शिमला पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
पीड़िता (24 वर्षीय) ने बताया कि वो HPU में पढ़ती है। साल 2019 में उसकी आरोपी मनीष से मुलाकात हुई थी। मनीष उसके पड़ोस में ही रहता था। मनीष की बहन के द्वारा दोनों की जान-पहचान हुई। इसके बाद दोनों की जान-पहचान दोस्ती में बदल गई और दोनों फोन पर बातें करने लगे।
इसी दौरान वो मनीष के कहने पर उससे मिलने चली गई। शुरुआत में सब सही था-दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। मगर बाद में मनीष ने उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में मनीष ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
मनीष पीड़िता से कहने लगा कि वो उसके घर आ जाएगा। पीड़िता उसकी बातों से डर गई। ऐसे में मनीष ने उसे मिलने के लिए जंगल में बुलाया- जहां पर मनीष ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी वीडियो भी बना ली।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद मनीष उसे बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। बीती 8 अप्रैल को मनीष उसके घर के पास पहुंच गया और धमकियां देने लगा। मनीष ने पीड़िता से कहा कि तुम्हें तुम्हारे घर से घसीटकर ले जाऊंगा और तुम्हारे परिवार को सब कुछ बता दूंगा।
ऐसे में पीड़िता घर से यूनिवर्सिटी जाने के बहाने निकली। मनीष उसे IGMC शिमला के पास से कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। इस दौरान मनीष ने फिर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो मनीष ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद मनीष उसे कुफ्टाधार रोड पर जंगल में ले गया और वहां पर उसने डंडे से उसकी पिटाई की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मनीष ने उससे दो लाख रुपए की मांग की है या फिर उसका कहना है कि वो शारीरिक संबंध बनाए। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी मनीष अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।