#अपराध
December 20, 2025
हिमाचल: परिवार को बेसहारा छोड़ गया युवक, इस हाल में मिली देह, वजह जान चौंक गए सभी
लंबे समय से बीमार थे हरीश कुमार
शेयर करें:

चंबा। कभी-कभी बीमारी इंसान को इतना परेशान कर देती है कि वह अपना मानसिक और भावनात्मक संतुलन खो बैठता है और कोई दुखद कदम उठा ले लेता है। ऐसा ही एक हालिया मामला चंबा जिले से सामने आया है, जहाँ एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाकर अपने जीवन का अंत कर लिया।
इस दुखद घटना के पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। यह घटना न केवल व्यक्तिगत दुःख का कारण है, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी कितनी खतरनाक हो सकती है।
मामला चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत साच का है। जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल यानी शुक्रवार रात की है। युवक ने यह खोफनाक कदम उस समय उठाया जब घर के बाकी सदस्य मौजूद नहीं थे।
यह भी पढ़ें :धर्मशाला लैंड स्कैम में अब ED की एंट्री: नेता-बिजनेसमैन सब नपेंगे, ब्लैक मनी से जुड़े तार
शनिवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोग इस हादसे की वजह जानकर हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि हरीश कुमार लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
लगातार बीमारी और उससे जुड़ी परेशानियों ने उन्हें मानसिक रूप से काफी तनाव में डाल दिया था। यही तनाव और मानसिक पीड़ा शायद उनके इस खौफनाक कदम के पीछे मुख्य वजह मानी जा रही है। घटना के बाद परिजन अभी तक पुलिस में कोई शिकायत या मुकदमा दर्ज नहीं करवा पाए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बिन मां-बाप पशुओं संग झोंपड़ी में रहने को मजबूर 4 मासूम, अब CM सुक्खू बनेंगे इनका सहारा
साच पंचायत के प्रधान दीना नाथ ने भी इस घटना की पुष्टि की है और कहा कि यह पूरे समुदाय के लिए एक बहुत ही दुखद और चिंता जनक घटना है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर किया है। यह घटना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए चेतावनी और सोचने वाली बात है कि बीमारी और मानसिक परेशानियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।