#अपराध
September 24, 2025
हिमाचल का युवा SDM अंडरग्राउंड! ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ दफ्तर में किया मुंह काला, वीडियो भी बनाई
एसडीएम पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ऊना सदर के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में धमकाने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता युवती एम.फार्म की छात्रा और नेशनल लेवल की ताइक्वांडो खिलाड़ी है, ने अपनी शिकायत में पूरी घटना का ब्यौरा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने अनुसार, उसकी मुलाकात एसडीएम से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।
बातचीत बढ़ने के बाद अधिकारी ने उसे ऑफिस बुलाना शुरू किया। शुरूआती मुलाकातों में खेल को बढ़ावा देने और सहयोग का आश्वासन दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि 10 अगस्त 2025 को एसडीएम ने ऑफिस बुलाकर पहले उसे चैंबर और कोर्ट रूम दिखाया और फिर जबरन रोककर शादी का प्रस्ताव रखा।
विरोध करने पर उसके साथ जबरदस्ती की गई। युवती का कहना है कि इस दौरान अधिकारी ने न केवल शारीरिक संबंध बनाए बल्कि वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। शिकायत में यह भी दर्ज है कि 20 अगस्त को ऊना के रेस्ट हाउस में भी आरोपी ने उसे बुलाया और झूठी पहचान देने का दबाव बनाया।
वहां भी उसके साथ जबरन संबंध बनाए गए। बाद में यह कहकर मुकर गए कि वे पहले से ही एंगेज्ड हैं और शादी नहीं कर सकते। पीड़िता ने दावा किया कि जब उसने विरोध किया और शिकायत दर्ज करने की बात कही तो अधिकारी ने धमकियां दीं।
15 सितंबर को कथित रूप से आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल पर खुद और अपने पिता के जरिए भी डराने की कोशिश की। 17 सितंबर को तो हद तब हो गई जब आरोपी ने अपनी गाड़ी से युवती का पीछा किया।
घबराकर वह किसी तरह घर पहुंची। पीड़ित युवती ने 28 अगस्त को राष्ट्रीय महिला आयोग में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद से ही आरोपी लगातार शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 69 और 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और आरोपी अधिकारी की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं।