#अव्यवस्था

September 24, 2025

CM सुक्खू के घर पर कांग्रेसी वर्करों में चले लात-घूंसे, विकास की चर्चा पर चली थी बैठक

विकास कार्यों की हो रही थी समीक्षा बैठक

शेयर करें:

Himachal Congress Clash

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में संगठन विहीन कांग्रेस के भीतर गुटबाज़ी एक बार फिर खुलकर सामने आई है। जहां, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह ज़िले हमीरपुर में कांग्रेस वर्करों की आपसी लड़ाई ने माहौल को गरमा दिया।

विकास कार्यों की हो रही थी समीक्षा

जानकारी के अनुसार, आज यानी बुधवार दोपहर हमीरपुर में लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक चल रही थी। बैठक का मकसद क्षेत्र में चल रहे व प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की स्थिति का आकलन करना था, लेकिन यह बैठक विवाद और हाथापाई में बदल गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की महिला पुलिस अधिकारी का आरोप : कांस्टेबल ने हाथ पकड़कर बोला- स्टार उतार दूंगा

बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

गाली-गलौज व हाथापाई

शुरुआत में बैठक सामान्य ढंग से चली, लेकिन जब कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी अनदेखी और अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर आवाज़ उठाई, तो माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। आरोप-प्रत्यारोप का दौर इतना बढ़ा कि कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और नौबत गाली-गलौज व हाथापाई तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा पिछले 20 साल का रिकॉर्ड

इस दौरान एक-दूसरे के गिरेबां तक पकड़ने की स्थिति भी सामने आई। हंगामे के बीच वरिष्ठ नेताओं ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि बैठक बाधित हो गई।

बंद करना पड़ा रेस्ट हाउस का गेट

रेस्ट हाउस के भीतर मचे हंगामे के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्टी के कार्यकर्ता आपस में धक्का-मुक्की और हाथापाई कर रहे हैं। हालात बिगड़ने पर रेस्ट हाउस का गेट तक बंद करना पड़ा, लेकिन झगड़ा बाहर तक जारी रहा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर गंदी-गंदी बातें कर फंसाया कारोबारी- वीडियो कॉल कर लूटा...

वरिष्ठ नेताओं ने बाद में माहौल शांत करने का प्रयास किया और कार्यकर्ताओं को समझाया कि उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों को गति देने और संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख