#हादसा
July 5, 2025
हिमाचल : पिता ने दोस्त के साथ भेजी बेटी, 10 कदम दूर खाई में पड़े मिले दोनों- एक की थमीं सांसें
सड़क पर फिसलन होने के कारण बाइक से उतारे थे दोनों
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक बच्ची और युवक 150 फीट गहरी खाई में गिर गए हैं। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा पैर फिसलन के कारण पेश आया है। कुछ देर पहले ही बच्ची के पिता ने उसे अपनी बाइक से उतारा था और आगे तक पैदल चलने के कहा था। मगर उसे क्या पता था कि रास्ते में काल युवक का इंतजार कर रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीती रात करीब 10 बजे सुजानपुर की ग्राम पंचायत जोल लंबड़ी के आंसला गांव में पेश आया है। हादसे के वक्त युवक ने मासूम बच्ची को गोद में उठाया हुआ था।
बच्ची के पिता कंचन कुमार ने बताया कि बीती रात को वो अपने साथी मनसुख और ढाई साल की बच्ची के साथ मोटरसाइकिल पर आंसला की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब ज्यादा चढ़ाई वाला रास्ता आया तो उसने बच्ची और मनसुख को मोटरसाइकिल से उतार दिया।
उसने मनसुख से कहा कि मैं बाइक लेकर ऊपर तक आता हूं- तू बच्ची को लेकर पैदल चल। ऐसे में मनसुख अभी महज दस कदम चला ही था कि खराब रास्ते पर धंसी मिट्टी में उसका पैर फिसल गया और वो 150 फीट गहरी खाई में गिरी।
कंचन ने बताया कि उसे हादसे का पता तब चला जब वो चढ़ाई पर मनसुख का इंतजार कर रहा था। मगर मनसुख उसे वहां से आता हुआ नहीं दिखाई दिया। ऐसे में उसने अपनी बाइक वहीं खड़ी की और मनसुख को देखने के लिए पैदल पीछे चला गया। अंधेरा होने के कारण उसे बच्ची और मनसुख कहीं नजर नहीं आए।
इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर बच्ची और मनसुख की तलाश शुरू की। रात भर सर्च अभियान चलाने के बाद आज सुबह करीब 3.30 बजे पुलिस टीम को मनसुख और बच्ची सड़क से 150 फीट नीचे गहरे नाले में पड़े मिले।
पुलिस टीम ने दोनों को खाई में से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने मनसुख को मृत घोषित कर दिया। जबकि, बच्ची की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। बच्ची को सुजानपुर सिविल अस्पताल से हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मनसुख का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।