#अपराध
March 24, 2025
हिमाचल: दुकान में मिला 'देसी कट्टा', किस पर करना था इस्तेमाल; जांच में जुटी पुलिस
वेल्डिंग की दुकान में मिला देसी कट्टा, दो लोग हिरासत में लिए
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बीच अब लोगों के पास पिस्तौल मिलना आम बात होने लगी है। बीते रोज ही एक नशा तस्कर के घर से पुलिस ने एक अमेरिकी पिस्तौल बरामद किया था। अब प्रदेश के ऊना जिला में पुलिस ने एक वेल्डिंग की दुकान से देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब, पुलिस नशे की धरपकड़ के लिए अपने अभियान पर निकली थी।
दरअसल आज सोमवार को ऊना जिला के तहत आते पुलिस थाना टाहलीवाल की टीम नशा विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। इसी छापेमारी में पुलिस उस समय हैरान हो गई, जब दुलेहड़ में पुलिस को एक वेल्डिंग की दुकान से एक देसी कट्टा और एक कारतूस मिला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हथियार को कब्जे में ले लिया और यह जानने के प्रयास में जुट गई है कि आखिर किस मकसद से इस देसी कट्टे को यहां लाया गया था।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की मजबूरी: केंद्र ने नहीं दिया पैसा तो अपनी योजनाओं का भी बजट घटाया
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दुलेहड़ में वेल्डिंग की दुकान करने वाले सुरम सिंह, निवासी दुलेहड़ के पास अवैध हथियार है। गुप्त सूचना के आधार पर ही पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को दुकान में देसी कट्टा मिला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियारों को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा की गाड़ी का कटा चालान, जानें क्यों और कहां
पुलिस ने इसी कड़ी में दुलेहड़ निवासी दविंदर उर्फ दिशू के घर भी छापा मारा। जहां से पुलिस को कुछ और महत्वपूर्ण सबूत मिलने की उम्मीद थी। हालांकि पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि दविंदर के घर से पुलिस को क्या मिला है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है। स्थानीय लोग इस रेड की कार्रवाई से काफी हैरान हैं और पुलिस के कदम की सराहना कर रहे हैं।
वहीं पुलिस ने सुरम सिंह और दविंदर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार किस से लिया गया और इसका किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस का दावा है कि इस मामले में आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : गांव वालों ने घेरा हिमाचल का ये होटल: 4 महिलाओं संग एक आदमी पकड़ा, 4 दिन में दूसरा केस
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास करेगी, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। यदि कोई व्यक्ति अवैध हथियारों के मामले में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।