#अपराध
April 20, 2025
हिमाचल: गैंग*स्टर अमरीश राणा कल कोर्ट में करेगा सरेंडर, कहा-किसी ने रोका तो...
किसी ने रोका तो पेट्रोल छिड़क लगा लूंगा तीली
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के कुख्यात गैंगस्टर रहे अमरीश राणा ने फेसबुक पेज पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो ने अमरीश राणा ने अगले कल यानी सोमवार को कोर्ट में सेरेंडर करने का ऐलान किया है। 25 साल बाद जेल से रिहा होने के बाद एक बार फिर सुर्ख्ज्ञियों में आए अमरीश राणा ने उन पर लगाए आरोपों पर सफाई भी दी है।
अमरीश राणा ने वीडियो में कहा है कि उन पर लगाए जा रहे आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने सीधे सीधे गगरेट के कांग्रेस नेता राकेश कालिया द्वारा उन पर झूठे गढ़ने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करेंगे। इस दौरान अमरीश राणा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मुझे किसी ने रोकने का प्रयास किया चाहे वह पुलिस ही क्यों ना हो तो मैं खुद को आग लगा लूंगा।
यह भी पढ़ें : बेटे की शादी पर नाच रहा था पिता- अचानक हार्ट अटैक से छिनी सांसें, खुशियां मातम में बदलीं
इस दौरान अमरीश राणा ने कहा कि मैं माइनिंग माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। मैंने किसी को धमकाया नहीं है। मुझे फंसाने के लिए मुझ पर झूठे केस बनाए जा रहे हैं। बता दें कि अभी हाल ही में गगरेट पुलिस थाने में अमरीश राणा पर स्टोन क्रशर कर्मचारियों को धमकाने, दराट दिखाकर डराने और टिप्पर, जेसीबी के इंजन में कोई पदार्थ डालकर उन्हें सीज करने के आरोप लगे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार अमरीश राणा और उनके साथी सोमभद्रा नदी के तट पर पहुंचे और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें : जयराम राज से एक ही जगह जमे अफसरों को हटाएगी सुक्खू सरकार, तबादलों का खाका तैयार
अमरीश राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उसके और उसके साथियों के घर पर पुलिस ने बीते गुरुवार की अल सुबह करीब साढ़े चार बजे दबिश भी दी थी। इस ऑपरेशन में गगरेट और हरोली पुलिस की टीमें शामिल हुई थीं। हालांकि पुलिस की दबिश के दौरान अमरीश राणा अपने घर पर नहीं था। जिसके चलते पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: CS की होली पार्टी का बिल लीक करने वाले की तलाश, मिल जाए तो गिर सकती है गाज
अमरीश राणा पर लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे और निष्पक्ष जांच के लिए नार्को टेस्ट की मांग करेंगे। उन्होंने फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए चेतावनी दी कि यदि किसी ने उन्हें कोर्ट जाने से रोका दृ चाहे वह पुलिस ही क्यों न हो दृ तो वह अपने साथ पेट्रोल और माचिस लेकर आत्मदाह कर लेंगे।