#अपराध

September 24, 2025

हिमाचल में जम्मू के दो युवक गिरफ्तार, कार के डैशबोर्ड में छुपाया था लाखों का चिट्टा

NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

शेयर करें:

Himachal News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से आने वाले नशा तस्कर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर तेजी से सक्रिय हो गए हैं। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे युवाओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। इस कड़ी में ताजा मामला जिला कांगड़ा से सामने आया है, जहां ANTF की टीम ने दो नशा तस्कर युवकों को भारी मात्रा में चिट्टे के साथ धर दबोचा है।

कार के डैशबोर्ड में था चिट्टा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स यानी ANTF को एक गुप्त सूचना मिली थी कि, धर्मशाला की ओर आ रही एक कार में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए धर्मशाला स्थित एक मॉल के बाहर विशेष नाका लगाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आया युवक लैंडस्लाइड की चपेट में आया, 19 दिन से तलाश में भटक रहा पिता

इसी दौरान जैसे ही एक संदिग्ध कार नंबर JK 21 B 7621 वहां पहुंची, पुलिस टीम ने तुरंत उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कार के डैशबोर्ड से 13.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके तुरंत बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज 

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान जुबी भट्टी उम्र 33 वर्ष और कुणाल तेजी उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है, जो दोनों ही जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के निवासी हैं। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : यमुना में डूबे तीन युवकों का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल

 

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था, और इसका धर्मशाला में क्या नेटवर्क था।

पुलिस की जनता से अपील

धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों को नशे के जाल से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और लगातार छापामारी कर रहा है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को नशा तस्करी या इसके सेवन से जुड़ी कोई भी सूचना मिले, तो वह तुरंत स्थानीय पुलिस या एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचित करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख