#अपराध
August 20, 2025
हिमाचल : बेटे-बहू ने छीन ली महिला की जिंदगी, स्कूल परिसर में फेंकी देह- बेटी ने खोला राज
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
शेयर करें:
चंबा। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से बीते कल यानी मंगलवार को सामने आए एक सनसनीखेज मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक महिला का शव मिला है। मृतक महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। मृतका की बेटी ने अपने ही भाई-भाभी पर हत्या का संगीन आरोप लगाया है। जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंबा जिला के उपमंडल चुवाड़ी की ग्राम पंचायत कुडनू में गत मंगलवार राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठेड़ के परिसर में एक बुजुर्ग महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था।
मृतका की पहचान 63 वर्षीय कमला देवी पत्नी मघर सिंह निवासी कुठेड़ के रूप में हुई थी। कमला देवी करीब तीन साल पहले जल शक्ति विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था। इधर, मृतका की बेटी ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि उनकी मां के साथ उनके भाई और भाभी का अक्सर विवाद होता रहता था और इसी तनाव के चलते उन्होंने हत्या को अंजाम दिया हो सकता है। बेटी के बयान को पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिहुंता योगराज ने बताया कि, पुलिस ने मृतका की बेटी के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, परिवारजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।