#अपराध
August 13, 2025
हिमाचल : पिता की डांट से नाराज था बेटा, गुस्से में खोया आपा और उड़ा दी खोपड़ी
पिता की डांट बेटे को नहीं आई रास
शेयर करें:
कांगड़ा। देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला उपमंडल के सुधेड़ पंचायत के तरैला गांव में गत सोमवार को एक बेटे द्वारा अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में असली वजह सामने आ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर में पिता-पुत्र ही मौजूद थे। उनकी आपस में किसी बात पर हुई कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि बेटे ने लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से बेहद नजदीक से पिता के सिर पर गोली दाग दी।
गोली लगने के बाद नाबालिग आरोपी ने खून और अन्य निशानों को पानी से साफ किया, शव को दरी में लपेटकर कमरे में घसीट लिया और बैग में गहने, नकदी और कारतूस भरकर बाइक से गुरदासपुर की ओर निकल गया।
रास्ते में पहचान छुपाने के लिए उसने बाइक की नंबर प्लेट पर काली पेंट कर दी और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। पुलिस को घटना की जानकारी सोमवार शाम करीब 5:15 बजे मिली, जब मृतक विनीत दीक्षित का भाई अपनी पत्नी के साथ घर लौटा और यह भयावह दृश्य देखा।
सूचना मिलते ही एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर, थाना धर्मशाला की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर धर्मशाला पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से आरोपी को गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा अशोक रतन ने बताया कि, घटना में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली गई है। आरोपी को आज यानी बुधवार को जुबाइनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया गया कि, आरोपी पहले भी चोरी और अन्य गलत गतिविधियों में लिप्त था, जिसके चलते पिता ने हाल ही में उसे डांट लगाई थी। आशंका है कि इसी रंजिश में उसने हत्या की योजना बनाई और दहलीज पार करते ही पिता पर गोली चला दी।