सोलन। हिमाचल में आए दिन गाड़ियों और बाइकों पर युवक स्टंट करते देखे जा सकते हैं। इसी तरह की स्टंटबाजी करना पंजाब के कुछ युवकों को भारी पड़ गई। यह युवक पंजाब से हिमाचल घूमने आए थे। यहां आकर इन युवकों ने हुड़दंग मचाया और अपनी गाड़ी से स्टंटबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इन युवाओं को पकड़ कर थाने ले गई। मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है।
पंजाब के आठ युवक करते थे स्टंटबाजी
दरअसल पंजाब राज्य से करीब आठ युवक घूमने के लिए राजधानी शिमला आए थे। यहां घूमने के बाद जब यह लोग वापस जाने लगे तो सोलन पहुंचने पर यह युवक गाड़ी से स्टंट करने लगे। स्टंट में यह लोग चलती गाड़ी से बाहर निकल रहे थे और अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे।
यह भी पढ़ें:
विक्रमादित्य सिंह की पत्नी का नाम उछालना पड़ा कंगना को भारी! कार्रवाई की मांग
इन युवकों की गाड़ी के पीछे चल रहे एक व्यक्ति इसका वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
सभी युवकों को थाने ले गई पुलिस
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन युवकों को कंडाघाट पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया और सभी को थाने ले गई। यह सभी युवक स्टूडेंट बताए जा रहे हैं और पंजाब के लुधियाना से हिमाचल घूमने आए थे। बीते रोज जब यह लोग वापस लौट रहे थे, तभी सोलन में शिमला चंडीगढ़ फोरलेन पर गाड़ी से स्टंट करने लगे।
थाने में एक घंटा बैठाए रखे सभी युवक
वहीं कंडाघाट पुलिस सभी आठ युवकों को थाना में ले गई और उन्हें करीब एक घंटा वहां पर बैठाए रखा। पुलिस ने इन युवकों की गाड़ियों के चालान भी काटे और भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के स्कूल टीचर पर लगा पॉक्सो एक्ट: 14 वर्षीय छात्रा के साथ किया..
एसएचओ कंडाघाट वीर सिंह ने बताया कि लुधियाना के युवक शिमला घूमने आए थे। यहां पर वह स्टंटबाजी करने लगे। इन युवकों के डेंजरस ड्राइविंग के चालान किए गए हैं।
डेंजरस ड्राइविंग का किया चालान
बता दें कि हिमाचल में हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। कई बार कुछ पर्यटक यहां पर इसी तरह के स्टंट करने लगते हैं। जिससे की उनकी और अन्य लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। कई बार युवा अपनी गाड़ियांे से स्टंट करते हैं, तो कई बार यह युवा अपनी गाड़ी को नदी में ही उतार देते हैं।