#अपराध

June 26, 2025

हिमाचल में पकड़ी HR नंबर की फर्जी MLA की गाड़ी, नकली PSO सहित तीन धरे

पुलिस को गाड़ी में मिली पिस्टल और कारतूस

शेयर करें:

Fake MLA Fake PSO Solan

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक वीआईपी नंबर लगी एक फर्जी विधायक की गाड़ी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक व्यक्ति खुद को विधायक का पीएसओ बता रहा था। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। बड़ी बात यह है कि पुलिस को गाड़ी में से एक पिस्टल और कारतूस भी मिले हैं। 

फर्जी विधायक की गाड़ी और पीएसओ धरे

दरअसल सोलन पुलिस को सूचना मिली थी कि परवाणू की ओर से एक हरियाणा नंबर की एक नीले रंग की गाड़ी हूटर और फ्लैश लाइट जलाते हुए सोलन की ओर तेज रफ्तार से जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की और जब गाड़ी मौके पर पहुंची और पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो गाड़ी के चालक ने गाड़ी को भगा दिया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले से रची थी साजिश, 3 लोगों ने रास्ते में घेरा युवक- पुरानी रंजिश के चलते किया कांड

पिस्टल और कारतूस भी मिले

इस गाड़ी को दोहरी दीवार के पास ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। जब गाड़ी में मौजूद हरियाणा पुलिस की वर्दी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह गाड़ी विधायक की है और वह विधायक का पीएसओ है। लेकिन जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की तो परत दर परत सब कुछ फर्जी निकलता गया। पुलिस ने जांच की तो ना सिर्फ शख्स द्वारा पहनी वर्दी फर्जी थी, बल्कि वह पीएसओ भी नकली पाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने जब गाड़ी की तलाश ली तो गाड़ी से पुलिस को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: नाले के पास मिली जल शक्ति विभाग के जेई की देह, परिजनों ने जताई ये आशंका

गाड़ी का नंबर भी निकला फर्जी

पुलिस जांच में इस पिस्टल का लाइसेंस हरियाणा राज्य में ही मान्य पाया गया। पुलिस ने जब गाड़ी के नंबर की जांच की तो यह नंबर भी किसी और गाड़ी का निकला। यह नंबर असल में एक टोयोटा क्रिस्टा गाड़ी का निकला। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली पीएसओ सहित गाड़ी में सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी में आरोपियों के साथ एक महिला भी सवार थी। जिसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंहिमाचल: खड्ड में बहे प्रोजेक्ट के 5 मजदूरों की मिली देह, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है NDRF

आपराधिक साजिश की आशंका

पुलिस ने मौके पर ही एक महिला सहित तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं इनका मकसद हिमाचल प्रदेश में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देना तो नहीं था। उनका हिमाचल आना और इस तरह की गतिविधियों में शामिल होना कई सवाल खड़े कर रहा है। एसपी सोलन ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख