#अपराध

June 26, 2025

हिमाचल: नाले के पास मिली जल शक्ति विभाग के जेई की देह, परिजनों ने जताई ये आशंका

परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्का जमा, MLA हसंराज ने दिया आश्वासन

शेयर करें:

Chamba Je Body

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जल शक्ति विभाग के जेई का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। इस घटना के सामने आते ही पूरे ोत्र में दहशत का माहौल बन गया। मामला चंबा जिला के तीसा उपमंडल से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह शव एक नाले के पास पड़ा हुआ मिला है। जेई की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनके जवाब अब पुलिस को ढूंढने हैं। 

चंबा के तीसा से सामने आया मामला

दरअसल चंबा जिले के तीसा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार का शव शरेला नाले के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। सुबह.सुबह स्थानीय लोगों ने जब शव को नाले के पास पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही तीसा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। दमकल विभाग की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान जल शक्ति विभाग के जेई नवीन कुमार के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING- उफनती नदी में गिरी सवारियों से भरी बस, कई लोग लापता- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, चक्का जाम किया 

वहीं दूसरी तरफ मृतक जेई नवीन की मौत पर उसके परिजनों ने सवाल उठाए हैं। परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है और पुलिस और प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है। आज गुरुवार दोपहर को मृतक के परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीण शरेला में पहुंच गए और चक्का जाम कर दिया। यह लोग नवीन की हत्या किए जाने के आरोप लगा रहे थे। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को उचित जांच का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 12 बार असफल हुआ, मगर नहीं टूटा हौसला- किसान के बेटे ने अफसर बन रचा इतिहास

विधायक हंसराज ने लोगों को दिया आश्वासन

इस दौरान भाजपा विधायक हंसराज भी शरेला में पहुंच गए और उन्होंने लोगों को समझाया और उन्हें इस मामले की तह तक जांच करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खड्ड में बहे प्रोजेक्ट के 5 मजदूरों की मिली देह, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है NDRF

क्या बोले एसपी चंबा

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में में ही व्यक्ति की मौत से पर्दा उठ पाएगा। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाढ़ में बहे एक ही परिवार के तीन लोग, घर का सामान बचाने की कर रहे थे कोशिश- 20 घंटे से हैं लापता

बरसात में बढ़ा नदी नालों का जलस्तर

गौरतलब है कि हर साल हिमाचल में मानसून के दौरान नदियों और नालों में पानी का स्तर अचानक बढ़ जाता है। कई लोग लापरवाही या हादसों के चलते इनमें बह जाते हैंए जिनके शव बाद में कई किलोमीटर दूर जाकर मिलते हैं। ऐसे हादसे न सिर्फ आम नागरिकों, बल्कि सरकारी कर्मचारियों को भी अपनी चपेट में ले रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पहाड़ी से एक साथ फूटे कई झरने, बह गई सड़क का बड़ा हिस्सा- डर के साए में गांव वाले


बारिश के इन खतरनाक दिनों में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। प्रशासन की ओर से बार.बार चेतावनी के बावजूद कई लोग जल स्रोतों के पास जोखिम उठाते नजर आते हैं, जो अक्सर जानलेवा साबित होता है। नवीन कुमार की मौत भी इसी बरसाती आपदा की एक कड़ी मानी जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख