#अपराध

June 19, 2025

हिमाचल : बंद कमरे में व्यापारी त्याग चुका था प्राण, परिवार था बेखबर; अब पसरा मातम

किराए के कमरे में रहता था राज कुमार

शेयर करें:

solan news

सोलन। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ महीनों से संदिग्ध रूप से मरने वालों की संख्या बढ़ती हुई रिपोर्ट की जा रही है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला सोलन के धर्मपुर से सामने आया है, जहां एक शख्स अपने किराए के कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी तब मिली जब व्यक्ति लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं आया और दरवाजा न खोलने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

दरवाजा तोड़ अंदर गई पुलिस


जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्राम पंचायत प्रधान सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे। पुलिस ने सभी की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 'तुम कहां रहते हो हमें पता है'... Whatsapp पर मिली ऐसी धमकी, मांगी 50 लाख फिरौती

एक कमरे में 45 वर्षीय राजकुमार का शव फर्श पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान कालका (जिला पंचकूला, हरियाणा) निवासी राजकुमार पुत्र स्व. सोहन लाल के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से हार्डिंग गांव में किराए के मकान में रह रहा था और धर्मपुर में मीट की दुकान चला रहा था।

पिछले कुछ समय से चल रहा था बीमार


पुलिस द्वारा किए गए प्रारंभिक निरीक्षण में शव पर किसी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। न ही कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु बरामद हुई। जानकारी के अनुसार राजकुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था और सोलन के एक अस्पताल में उसका इलाज भी चल रहा था।

 

परिजनों के बयान दर्ज


पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही शव का विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जुन्गा भेजा गया है ताकि मृत्यु के कारणों की वैज्ञानिक पुष्टि की जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चरस के साथ पति-पत्नी अरेस्ट, 3 युवकों से भारी मात्रा में चिट्टा हुआ बरामद

मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। किसी ने भी राजकुमार की मौत पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है।

 

मामले की जांच जारी


फिलहाल मामले की जांच धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि वे हर संभव कोण से मामले की जांच करेंगे, हालांकि अब तक की जानकारी यही संकेत देती है कि मौत का कारण बीमारी हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया, ताकि वे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर सकें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख