#अपराध

February 21, 2025

हिमाचल: पति-पत्नी के बीच सौतन बनी मोबाइल की लत, मामूली बहस के बाद पत्नी की मिली देह

पांवटा साहिब की घटना, जांच में जुटी पुलिस

शेयर करें:

sirmaur news

सिरमौर।  मोबाइल फोन अब रिश्तों को भी हमेशा के लिए जुदा करने लगा है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। गोंदपुर गांव में एक महिला शाम को मोबाइल फोन में उलझी थी। कुछ देर बाद पति घर लौटा तो उसने खाना मांगा।

इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच मामूली सी कहा-सुनी हुई। फिर पति बिना खाना खाए ही सो गया। सुबह उठा तो उसने पत्नी को फंदे पर लटकता पाया। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर हुई बहस इस खौफनाक कदम की वजह बनी।

यह है पूरी घटना

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी (22) पत्नी मनीष कुमार निवासी पनोग (शिलाई) अपने पति के साथ पांवटा साहिब में किराए के मकान में रह रही थी। मनीष पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में काम करता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कहां है कानून का राज? गुनाहों के नए रिकॉर्ड का महीना बना जनवरी

गुरुवार देर शाम जब वह कंपनी से घर लौटा तो उसने पत्नी से खाना मांगा, लेकिन लक्ष्मी मोबाइल में व्यस्त थी, जिस पर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। गुस्से में मनीष बिना खाना खाए सो गया, मगर उसे अंदाजा भी नहीं था कि यह छोटी-सी बहस इतना बड़ा मोड़ ले लेगी।

हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस

रात को लक्ष्मी ने अपनी चुन्नी से बरामदे में फंदा लगा लिया। सुबह करीब 4 बजे जब मनीष की नींद खुली तो सामने का मंजर देख उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी फंदे से झूल रही थी।

यह भी पढ़ें : चिट्टे के ओवरडोज ने मंडी के युवक को पहुंचा दिया कब्रिस्तान, सुबह मिली देह

घबराहट में उसने तुरंत पत्नी को फंदे से नीचे उतारा और 108 एंबुलैंस को कॉल कर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख