#अपराध
February 21, 2025
हिमाचल : चिट्टे के ओवरडोज ने मंडी के युवक को पहुंचा दिया कब्रिस्तान, सुबह मिली देह
पुलिस को मौके से मिला नशे का सामान
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल में पुलिस से छिपकर नशा करने के लिए युवा अब कब्रिस्तान जैसी डरावनी जगहों पर भी जाने लगे हैं। शिमला में संजौली के कब्रिस्तान में शुक्रवार सुबह पुलिस को एक युवक की देह पड़ी मिली। शव के पास शराब की बोतलें और नशे का सामान पड़ा मिला, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ने नशे के ओवरडोज के चलते दम तोड़ दिया। पुलिस को स्थानीय लोगों ने एक युवक के अचेत पड़े होने की सूचना दी थी।
जानकारी के अनुसार, शिमला के संजौली में कब्रिस्तान के पास एक घर की छत के पास रेत के बोरियां रखी गई थी, जिनके साथ यह युवक गिरा हुआ था। मृतक की पहचान मंडी जिले के सरकाघाट के बलद्वाड़ा के रहने वाले 24 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है।
शुक्रवार सुबह ढली पुलिस थाने को सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास एक युवक बेहोश पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
घटनास्थल से पुलिस को शराब और अन्य नशीली सामग्री मिली है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने नशा किया था या नहीं। पुलिस ने शव को जांच के लिए IGMC भेज दिया है और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
संजौली का कब्रिस्तान नेशड़ियों का अड्डा है। यह कब्रिस्तान संजौली के अंतिम छोर पर है और इस तरफ आम लोगों का आना जाना बेहद ही कम रहता है और शाम को कब्रिस्तान शराबी, चरस और चिट्टा सेवन का अड्डा बन जाता है। संजौली चौकी से महज एक किमी की दूरी पर यह जगह है।
पुलिस भी यहां पर कम ही आती जाती है। दो साल पहले शिमला के तहत कनलोग के शिवपुरी कब्रिस्तान में 35 साल के अज्ञात व्यक्ति की देह खून से लथपथ हालत में मिली थी। हालांकि, यह मामला नशे का नहीं था, लेकिन इससे साफ है कि आपराधिक तत्व पुलिस की पहुंच न होने का फायदा उठाकर श्मशान और कब्रिस्तान जैसी सुनसान जगहों पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।