#अपराध

May 18, 2024

हिमाचल शर्मसार: बच्ची को छोटी जाति का कहकर दूर हटाया, कोने में दिया खाना

शेयर करें:

शिमला। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल में आज भी जाति के नाम पर लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। 21वीं शताब्दी में इस तरह की घटना चिंतनीय है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक बच्ची के साथ जातीय भेदभाव का मामला सामने आया है। बच्ची ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथ हुए जातीय भेदभाव का खुलासा किया है।

धार्मिक उत्सव में जातीय भेदभाव

शिमला के रामपुर क्षेत्र में एक बच्ची के साथ जातीय भेदभाव किया गया है। बच्ची ने आरोप लगाया है कि रामपुर क्षेत्र की मुनिश पंचायत में वह अपनी नानी के गांव में किसी धार्मिक उत्सव पर गई हुई थी। यह भी पढ़ें : मनाली ब्रीफकेस मामला: शादीशुदा निकला प्रेमी, ऑटो वाले की बेटी थी शीतल इस धार्मिक उत्सव में बहुत सारे लोग नाच रहे थे। इन लोगों के बीच मैं भी नाचने लगी। लेकिन इसी बीच कुछ लोग मेरी तरफ इशारे करने लगे, जिस तरफ मैंने ध्यान नहीं दिया और नाचती रही।

उत्सव में नाच रही बच्ची को बाजू से खींच बाहर निकाला

इसी बीच वहां बैठा एक आदमी मेरे पास आता है और मुझे बाजू से खींच कर वहां से ले जाता है। बच्ची के पूछे जाने पर व्यक्ति कहता है कि तुम्हारे नाचने पर लोग आपत्ति कर रहे हैं। उसने कहा कि बच्ची की जाति के लोग अर्थात कथित निचली जाति के लोग हमारे साथ नहीं नाच सकते हैं। यहीं नहीं बच्ची ने धार्मिक उत्सव में खाना खिलाने में भी भेदभाव के आरोप लगाए हैं।

उल्टी वाली जगह बिठाया खाना खिलने

बच्ची ने आरोप लगाया की खाना खिलते समय भी उन्हें उच्च जाति के लोगों के साथ नहीं बिठाया, बल्कि उनसे अलग एक गंदी सी जगह बिठाया। जहां, शराबी उल्टी कर रहे थे। यह भी पढ़ें : ढ़ाई घंटे फंसा रहा ड्राइवर, अस्पताल ले गए मगर देर हो चुकी थी बच्ची ने बताया की ऊंची जाति के लोगों के लिए स्पेशल टेंट की व्यवस्था की गई थी, जबकि निचली जाति के लोगों को एक कोने में बिठाया जा रहा था।

विडियो बना मंगा न्याय

इतना ही नहीं बच्ची का आरोप है कि जब वो ये सब सह कर घर लौट रही थी, तो दो महिलाएं उसे मारने के लिए उसके पीछे चली आई। बच्ची ने अपनी आप बीती का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर पुलिस से करवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

रामपुर पुलिस के DSP रामपुर नरेश शर्मा घटना की पुष्टि करते हुए कहते हैं कि उपयुक्त घटना के संबंध में पुलिस ने ST/SC अत्याचार निवारण अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा की अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, पुलिस मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है। जांच के बाद ही अधिक जानकारी दी जा सकती है।

पहले भी आया था दलित युवक से मारपीट का मामला

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले शिमला के ढ़ली क्षेत्र से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां 8 युवकों ने एक दलित युवक को इतना मारा कि वो अधमरा हो गया। उसके ऊपर पेशाब भी किया। पीड़ित को मरा हुआ समझ कर रास्ते में ही फेंक आए। उसके साथ मारपीट का कारण केवल इतना था कि दलित युवक ने जंगल से लकड़ी काटने से मना कर दिया था।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख