Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: ढ़ाई घंटे फंसा रहा ड्राइवर, अस्पताल ले गए मगर देर हो...

हिमाचल: ढ़ाई घंटे फंसा रहा ड्राइवर, अस्पताल ले गए मगर देर हो चुकी थी

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इन हादसों में अब तक ना जानें कितने ही लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐस ही एक हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में भी हुआ है। जिसमें एक चालक की मौत हो गई है। यह हादसा आज शनिवार सुबह करीब चार बजे के आसपास नादौन-ज्वालामुखी सड़क पर स्थानीय विश्राम गृह के पास पेट्रोल पंप के सामने हुआ है। इस हादसे में एक टिप्पर चालक की मौत हो गई है।

ट्रक-टिप्पर टक्कर में 19 वर्षीय युवक की मौत

प्राप्त सूचना के अनुसार, सुजानपुर निवासी 19 वर्षीय अनमोल कुमार टिप्पर (HP 67-7759) को लेकर हमीरपुर से नदौन के लिए रवाना हुआ था। मगर जब वो भगवती पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि टिप्पर का सामने का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। हादसे में चालक बहुत बुरी तरह से घायल हो गया।

दरवाजा काट कर बाहर निकाला चालक

टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने चालक को निकलने का प्रयास किया। किन्तु टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक अंदर ही फंस कर रह गया था। लोगों ने कड़ी मशकत के बाद करीब अढ़ाई घंटे के बाद टिप्पर के अगले हिस्से को कटर की मदद से काट कर चालक को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : राजीव बिंदल के साथ फोटो टीचर को पड़ी महंगी: वायरल होने के बाद किया सस्पेंड

पीजीआई में तोड़ा दम

बुरी तरह से घायल हुए चालक को लोगों और पुलिस ने नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन घायल अनमोल को पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, लेकिन घावों का ताव ना सहते हुए अनमोल ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का अनुराग जन्मदिन मनाने गया था उत्तराखंड: नदी में डूब गया

पुलिस कर रही मामले की जांच

नादौन थाना के प्रभारी बाबूराम शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments