Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधमनाली ब्रीफकेस मामला: शादीशुदा निकला प्रेमी, ऑटो वाले की बेटी थी शीतल

मनाली ब्रीफकेस मामला: शादीशुदा निकला प्रेमी, ऑटो वाले की बेटी थी शीतल

कुल्लू। देवभूमि हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में हुए शीतल हत्याकांड ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है। इस मामले में आए दिन वाले नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब आरोपी विनोद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विनोद शादीशुदा है और उसका ढाई साल का बेटा भी है। शीतल से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।

ढाई साल के बेटे का बाप है विनोद

बताया जा रहा है कि आरोपी विनोद का परिवार एक दशक पहले यूपी के मथुरा के शेरगढ़ से हरियाणा के पलवल स्थित असावटी मोड़ में शिफ्ट हुआ था। विनोद झगड़ालू किस्म के स्वभाव का है।

यह भी पढ़ें : ढ़ाई घंटे फंसा रहा ड्राइवर, अस्पताल ले गए मगर देर हो चुकी थी

उसने दो साल पहले उसे पलवल छोड़ दिया था। विनोद की पत्नी भी उसे छोड़कर अपने बेटे के साथ अलग रहती है।

सोशल मीडिया पर हुई शीतल से दोस्ती

जानकारी के अनुसार, विनोद की सोशल मीडिया पर भोपाल के शाहपुर की रहने वाली शीतल कौशल के साथ दोस्ती हुई थी। शीतल भोपाल को सरोजिनी नायडू कॉलेज (नूतन कॉलेज) से पढ़ाई कर रही थी। शीतल के पिता भोपाल में ऑटो चलाते हैं और उसका भाई एक ट्रेवल एजेंसी में काम करता है।

घर पर बिना बताए आई थी शीतल

शीतल 13 मई को घर पर बिना बताए विनोद के साथ मनाली घूमने आ गई थी। अपने घर से भाभी का मोबाइल लेकर निकली थी। शीतल ने पहले ही दिल्ली और फिर मनाली के लिए टिकट बुक कराए थे। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज शाहपुर थाना करवाई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का अनुराग जन्मदिन मनाने गया था उत्तराखंड: नदी में डूब गया

शीतल विनोद के साथ मनाली शहर के गोंपा रोड स्थित एक निजी होटल के कमरा नंबर 302 में रुकी हुई थी। बीती 15 मई को होटल के स्टाफ को विनोद के ब्रीफकेस में से शीतल का शव मिला है। फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। परिजन भी कुल्लू पहुंच गए हैं। मनाली पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments