#अपराध
October 21, 2025
हिमाचल: पंचायत प्रधान 13 वर्षीय किशोरी से करता था नीचता, तंत्र-मंत्र के नाम पर डराई थी छात्रा
प्रधान ने दो बार घर बुलाकर किशोरी के साथ किया मुंह काला
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल की किशोरी ने गांव के ही पंचायत प्रधान पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार पंचायत प्रधान ने तंत्र मंत्र का डर दिखाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। प्रधान की इन हरकतों से तंग आकर किशोरी ने अब पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में किशोरी ने बताया कि रामपुर की जघोरी पंचायत के प्रधान किशोरी लाल ने तांत्रिक विद्या के नाम पर डराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बीती रात दिवाली की रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अफसरशाही : हाईकोर्ट और सरकार के आदेशों की अवमानना कर रहे DC- जानें
मामला शिमला जिले के झाकड़ी थाना क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत का है। यहां प्रधान ने तंत्र-मंत्र और झूठे आध्यात्मिक ज्ञान की आड़ में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की अस्मत को तार.तार कर दिया। आरोपी ने बच्ची को उसके परिवार की मृत्यु का डर दिखाकर न केवल उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि दो बार अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
यह शर्मनाक घटना तब सामने आई जब पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया कि 21 सितंबर को जब वह स्कूल जा रही थी, तो रास्ते में पंचायत प्रधान किशोरी लाल ने उसकी गर्दन में पड़ी रुद्राक्ष की माला देखकर सवाल किया। जब उसने बताया कि यह उसकी सहेली ने दी है, तो आरोपी ने माला को छूकर झूठा दावा किया कि उसे झटका लगा है और यह माला अशुद्ध है।
यह भी पढ़ें: बहन का सुहाग उजाड़ने वाला आरोपी भाई अरेस्ट, इंटरकास्ट मैरिज से था गुस्सा
पुलिस को सौंपी शिकायत में किशोरी ने बताया कि रामपुर की जघोरी पंचायत के प्रधान किशोरी लाल ने तांत्रिक विद्या के नाम पर डराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बीती रात दिवाली की रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि 15 अक्टूबर को जब वह स्कूल जा रही थी, तो आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया और पानी पिलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की। जब वह घर से निकलने लगी, तो आरोपी ने दरवाजे के पास उसका हाथ पकड़कर उसे अंदर खींच लिया और कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उस दौरान भी वह लगातार उसे तांत्रिक शक्ति और परिवार की मौत का भय दिखाकर डराता रहा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली की रात धूं-धूं कर ज*लीं 3 दुकानें, दुकानदारों ने अपने ही मालिक पर लगाए आरोप
इतना ही नहीं 17 अक्टूबर को भी उसने किशोरी को अपने घर बुलाया और फिर से उसका यौन शोषण किया। बच्ची बार.बार डर और धमकियों की वजह से चुप रही, लेकिन आखिरकार उसने हिम्मत जुटाई और झाकड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने पंचायत प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
यह भी पढ़ें: फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर चढ़ी तेज रफ्तार टैक्सी, 4 मासूम कुचले- मची चीख पुकार
इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जब ग्राम पंचायत जैसी संस्था, जो ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ होती है, का मुखिया ही ऐसे घिनौने अपराध में लिप्त पाया जाए, तो लोगों का विश्वास कैसे कायम रहेगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हैवानियत करने की हिम्मत न कर सके।