#अपराध
October 21, 2025
हिमाचल : दिवाली की रात धूं-धूं कर ज*लीं 3 दुकानें, दुकानदारों ने अपने ही मालिक पर लगाए आरोप
दुकानदारों ने रंजिश की जताई आशंका
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिवाली की रात खुशियों के दीप बुझ गए, जब शहर के बनूटी क्षेत्र में एक भीषण आग ने तीन दुकानों को पूरी तरह स्वाहा कर दिया। इस आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पीड़ित दुकानदारों ने आग को दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश करार दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना दिवाली की देर रात करीब 11 बजे की है, जब बनूटी बाजार की एक दुकान से अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं। पहले तो लोगों ने सोचा कि शायद दीयों या पटाखों से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी होगी, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने आसपास की दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
यह भी पढ़ें: बहन का सुहाग उजाड़ने वाला आरोपी भाई अरेस्ट, इंटरकास्ट मैरिज से था गुस्सा
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले एक किराना स्टोर में लगी, जिसके बाद उसने बगल की दो दुकानों को भी जला डाला। इन दुकानों में घरेलू सामान, राशन और त्योहार के दौरान रखा गया स्टॉक पूरी तरह जल गया। आग इतनी भीषण थी कि वहां रखी प्लास्टिक, तेल और डिब्बाबंद वस्तुएं आग को और भड़काती चली गईं। जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, तब तक तीनों दुकानें राख में तब्दील हो चुकी थीं।
सूचना मिलते ही बालूगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से आग को आगे फैलने से रोका गया, वरना पूरा बाजार इसकी चपेट में आ सकता था। हालांकि, तब तक तीनों दुकानें और उनमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
दिवाली की रात हुए इस हादसे ने पीड़ित दुकानदारों को झकझोर कर रख दिया है। तीनों दुकानदारों ने दावा किया है कि यह आग कोई संयोग नहीं बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र है। उनका आरोप है कि दुकान के मालिक के साथ पिछले कई महीनों से किराये और दुकान खाली कराने को लेकर कानूनी विवाद चल रहा था। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते मालिक या उसके सहयोगियों ने दुकान में आग लगाई।
यह भी पढ़ें: फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर चढ़ी तेज रफ्तार टैक्सी, 4 मासूम कुचले- मची चीख पुकार
एक दुकानदार ने कहा, “हम वर्षों से यह दुकान चला रहे हैं, लेकिन मालिक हमें जबरन निकालना चाहता था। कोर्ट में मामला चल रहा है। दिवाली की रात जब सब लोग जश्न मना रहे थे, तब हमारी दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। यह महज हादसा नहीं, हमारे परिवारों की रोजी-रोटी खत्म करने की साजिश है।”
घटना की सूचना मिलते ही ढली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। पुलिस ने फायर विभाग की रिपोर्ट के साथ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने सभी पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और आग के असली कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अफसरशाही : हाईकोर्ट और सरकार के आदेशों की अवमानना कर रहे DC- जानें
इस हादसे के बाद बनूटी बाजार में मातम का माहौल है। जहां बाकी शहर में लोग दीपों की रोशनी में जश्न मना रहे थे, वहीं इन तीन परिवारों के लिए यह रात सबसे काली दिवाली बन गई। दुकानदारों का कहना है कि अब उनके पास न दुकान बची है, न सामान, और न ही फिर से शुरू करने के लिए पूंजी। प्रशासन की ओर से अब तक कोई मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।
शिमला के एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में आग का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन यदि इसमें रंजिश या साजिश के संकेत मिलते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।