#हादसा
October 21, 2025
हिमाचल : फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर चढ़ी तेज रफ्तार टैक्सी, 4 मासूम कुचले- मची चीख पुकार
दिवाली की रात तेज रफ्तार कार का कहर
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते कल यानी सोमवार दिवाली की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग तेज रफ्तार टैक्सी की चपेट में आ गए। हादसे में चार बच्चे और एक महिला घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर विक्ट्री टनल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सफेद रंग की टैक्सी गलत दिशा से आती हुई बेकाबू हो गई और सड़क किनारे बनी रेलिंग से जोरदार टकरा गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अफसरशाही : हाईकोर्ट और सरकार के आदेशों की अवमानना कर रहे DC- जानें
टक्कर इतनी भयानक थी कि लोहे की रेलिंग और पास में लगा साइनबोर्ड टूटकर फुटपाथ पर गिर गया, जहां यह परिवार सो रहा था। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए IGMC शिमला पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। यह परिवार राजस्थान का रहने वाला है और मजदूरी करने शिमला आया था।
हादसे में घायल हुए लोगों में एक महिला और उसके चार बच्चे शामिल हैं, जिनमें से एक सिर्फ चार महीने का नवजात है, जबकि बाकी तीन बच्चों की उम्र 4, 6 और 8 वर्ष बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को रिपन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में आईजीएमसी रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन मानसिक रूप से वे बेहद आहत हैं।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से ही टैक्सी चालक को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: आपदा की काली छाया में फीकी पड़ी दीपावली, सैकड़ों परिवार तिरपालों के नीचे बिता रहे ज़िंदगी
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि वाहन तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रहा था। पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाया है ताकि यह पता चल सके कि उसने शराब या किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था या नहीं। फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। वाहन चालक से पूछताछ जारी है और हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
दीपावली से पहले इस दर्दनाक हादसे ने शहर के लोगों को झकझोर दिया है। जहां एक ओर लोग अपने घरों को सजाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर आईजीएमसी के वार्ड में एक परिवार अपने जख्मों के साथ त्योहार से पहले का यह अंधकार झेल रहा है। स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने घायलों की मदद के लिए आगे आने की बात कही है।