#अपराध

September 14, 2025

विमल नेगी केस में बड़ी अपडेट : CBI ने की पहली गिरफ्तारी- जानें किसे किया अरेस्ट

10 सदस्यीय टीम ने की गिरफ्तारी

शेयर करें:

Suspended ASI Arrested

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज को बिलासपुर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया है।

ASI ने की थी सबूतों से छेड़छाड़

बतौर रिपोर्टर्स, आज यानी रविवार देर शाम गिरफ्तार किए गए पंकज को कल सोमवार को सीबीआई अदालत शिमला में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपो में पहुंचा ‘हिम चक्की आटा’- 500 रुपये में मिलेगा 5 किलो

एएसआई पंकज पर आरोप है कि विमल नेगी का शव मिलने के बाद उसने उनकी जेब से पेनड्राइव निकाली और उसके साथ छेड़छाड़ की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसे सीबीआई ने जांच के दौरान अहम सबूत के रूप में लिया।

विमल की पत्नी बोलीं

विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने शुरुआत से ही इस मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि उनके पति को ऊर्जा निगम के कुछ अधिकारियों ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया, और यह एक सुनियोजित साजिश है। किरण नेगी ने कहा “अच्छी बात है कि गिरफ्तारी हुई, लेकिन यह केवल मोहरे हैं। असली गुनहगारों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।”

10 सदस्यीय टीम ने की गिरफ्तारी

सीबीआई की दिल्ली से आई 10 सदस्यीय टीम ने गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया पूरी की। अब एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर निलंबित एएसआई पंकज ने किसके कहने पर सबूतों से छेड़छाड़ की, जबकि वह उस विशेष जांच टीम (SIT) का हिस्सा ही नहीं था। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने शव निकालने में शामिल नाविकों से भी पूछताछ की, जिनके बयान जांच में अहम साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें : खड़े ट्रक पर ऊपर से गिरा दूसरा ट्रक, उड़े परखच्चे- ड्राइवर की हालत देख लोगों के उड़े होश

विमल नेगी प्रकरण की टाइमलाइन

  • 10 मार्च 2025– मुख्य अभियंता विमल नेगी टैक्सी से बिलासपुर के लिए रवाना हुए, इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। परिवार ने न्यू शिमला थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
  • 18 मार्च 2025– उनका शव बिलासपुर से बरामद हुआ। इस घटना के बाद परिजनों ने धरना दिया। इसी दिन सरकार ने एक अधिकारी को निलंबित किया और दूसरे को पद से हटा दिया।
  • 19 मार्च 2025– एम्स बिलासपुर में शव का पोस्टमार्टम हुआ और थाना न्यू शिमला में केस दर्ज किया गया। इसी दिन एक और अधिकारी को निलंबित करने व पद से हटाने की कार्रवाई की गई।
  • 19 मार्च 2025– सरकार ने हरिकेश मीणा को छुट्टी पर भेज दिया।
  • 20 मार्च 2025– गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए और विशेष जांच टीम (SIT) गठित हुई।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल के सामने रो पड़े विधायक हंस राज: बोले- मेरी सारी मेहनत मिट्टी हो गई..

  • 7 अप्रैल 2025– हरिकेश मीणा को उच्च न्यायालय से जमानत मिली।
  • 8 अप्रैल 2025– ऊर्जा निगम के निदेशक (कार्मिक व वित्त) शिवम प्रताप सिंह को पद से हटाकर उनकी जगह HAS अधिकारी की नियुक्ति की गई।
  • 21 अप्रैल 2025– पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
  • 21 मई 2025– उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा। इसी दिन डीजीपी की ओर से दाखिल हलफनामे में शिमला पुलिस की SIT की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए गए।
  • 23 मई 2025– हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश जारी किया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख