#अपराध
September 14, 2025
विमल नेगी केस में बड़ी अपडेट : CBI ने की पहली गिरफ्तारी- जानें किसे किया अरेस्ट
10 सदस्यीय टीम ने की गिरफ्तारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज को बिलासपुर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया है।
बतौर रिपोर्टर्स, आज यानी रविवार देर शाम गिरफ्तार किए गए पंकज को कल सोमवार को सीबीआई अदालत शिमला में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं।
एएसआई पंकज पर आरोप है कि विमल नेगी का शव मिलने के बाद उसने उनकी जेब से पेनड्राइव निकाली और उसके साथ छेड़छाड़ की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसे सीबीआई ने जांच के दौरान अहम सबूत के रूप में लिया।
विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने शुरुआत से ही इस मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि उनके पति को ऊर्जा निगम के कुछ अधिकारियों ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया, और यह एक सुनियोजित साजिश है। किरण नेगी ने कहा “अच्छी बात है कि गिरफ्तारी हुई, लेकिन यह केवल मोहरे हैं। असली गुनहगारों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।”
सीबीआई की दिल्ली से आई 10 सदस्यीय टीम ने गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया पूरी की। अब एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर निलंबित एएसआई पंकज ने किसके कहने पर सबूतों से छेड़छाड़ की, जबकि वह उस विशेष जांच टीम (SIT) का हिस्सा ही नहीं था। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने शव निकालने में शामिल नाविकों से भी पूछताछ की, जिनके बयान जांच में अहम साबित हुए हैं।