#अपराध
March 18, 2025
हिमाचल: पहले बनाया वीडियो.. फिर पुलिस-लोगों के सामने युवक ने नदी में लगा दी छलांग; लापता
छलांग लगाने से पहले निर्वस्त्र होकर बनाया वीडियो
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों की मौत और आत्महत्याआंे की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर से सामने आया है। यहां लोगों की भीड़ के बीच एक युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़ी बात यह है कि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, बावजूद इसके युवक को बचाया नहीं जा सका और युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के रामपुर में एक युवक ने सतलुज नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने निर्वस्त्र होकर एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपने बारे में बताया। उसके बाद युवक ने वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट करने के बाद युवक ने सतलुज नदी में छलांग लगा दी। यह घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है।
सुसाइड करने वाला शख्स नेपाली मूल का बताया जा रहा है। जिसकी पहचान लाल सिंह खोरला डाकघर उइया तहसील गोरखा जिला गांदगी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने नदी में कूदने से पहले करीब दो घंटे तक निर्वस्त्र होकर यहां वहां कूदता रहा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाल सिंह ने पहले एक बार नदी में छलांग लगाई। लेकिन वह किनारे लग गया और बच गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं काफी संख्या में लोग नदी के दोनों किनारों पर पहुंच गए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी जब भी युवक को बचाने के लिए आगे बढ़ते तो यह युवक पत्थर उठाकर उनकी तरफ मारने लगता। जिसके चलते पुलिस कर्मी और मौके पर मौजूद अन्य लोग भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं जा पा रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में खालिस्तान की आहट को रोकें सीएम सुक्खू, सदन में जयराम की मांग
आखिरकार लाल सिंह ने एक बार फिर नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद वह पानी में लापता हो गया और उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस लाल सिंह की तलाश में जुटी हुई है। वहीं मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता शख्स की तलाश शुरू कर दी है।