#अपराध
July 12, 2025
हिमाचल: घर से बाजार गए रिटायर्ड टीचर की झील में मिली देह, दो दिन से ढूंढ रहे थे परिजन
दो दिन से लापता सेवानिवृत्त शिक्षक झील से मिला
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों की संदिग्ध रूप से मौत होने का आंकड़ा बढ़ रहा है। प्रदेश में बढ़ती इस तरह की घटनाओं ने हर किसी को चिंता में डाल दिया हैझील से बरामद ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है। जहां एक शख्स का शव झील से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरमौर की रेणुका झील में बरामद हुए शव की पहचान एक स्थानीय शिक्षक के रूप में हुई है। बताया गया कि शिक्षक मदन लाल 10 जुलाई को किसी कार्यवश ददाहू गए थे, लेकिन उसके बाद से वे घर वापस नहीं लौटे।
जब देर रात तक उनका कोई अता-पता नहीं लगा, तो परिजनों ने चिंता जताते हुए उन्हें खोजने का प्रयास शुरू किया। 11 जुलाई को परिजनों ने रेणुका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जिले के रेणुका विधानसभा क्षेत्र के स्वाडा-नडासी गांव से संबंध रखने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक मदन लाल की दो दिन की लापता रहने के बाद मृत्यु की पुष्टि हो गई है। उनका शव आज यानी शनिवार को रेणुका झील से बरामद किया गया। सुबह जब रेणुका झील के परिक्रमा मार्ग पर स्थित चिड़ियाघर के पास एक व्यक्ति ने झील में तैरता हुआ शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। शव की पहचान मृतक के पुत्र राहुल शर्मा द्वारा की गई, जिन्होंने पुष्टि की कि यह उनके पिता मदन लाल का ही शव है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि मामला डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, सभी पहलुओं की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।