#अपराध

July 3, 2025

हिमाचल : पैरोल पर घर आया था कैदी, जेल जाने से पहले ट्रक ने उड़ाया- सदमे में परिवार

पैरोल पर आया था घर- टक्कर के बाद ट्रक फरार

शेयर करें:

Bilaspur Road Accident

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लापरवाही से वाहन चलाने वाले ड्राइवरों द्वारा आए दिन राहगीरों की जान लेने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है जहां, एक अज्ञात ट्रक ने ऐसे शख्स की जान ले ली जो पैरोल पर कुछ दिनों के लिए जेल से घर आया था।

एक दिन बाद वापस लौटना था जेल

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात एक शख्स अपने घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह नौणी फोरलेन चौक के पास पहुंचा, एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में एक माह पहले लगी थी नौकरी, ड्यूटी से लौटते कार ने कुचला

 

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान जीत राम के रूप में हुई है, जो गांव नई सारली, तहसील सदर का निवासी था। जानकारी के अनुसार, जीत राम जबली जेल में किसी मामले में सजा काट रहा था और 16 दिन की पैरोल पर घर आया हुआ था। उसे 5 जुलाई को वापस जेल लौटना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा उसकी जान ले गया।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना एक राहगीर द्वारा सदर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया। एएसपी शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच स्कूल नहीं आएंगे स्टूडेंट्स, टीचर लेंगे ऑनलाइन क्लास- जानें निर्देश

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार ट्रक चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

स्थानीय लोग सकते में

बहरहाल, यह घटना एक बार फिर तेज़ रफ्तार और लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों की गंभीरता को उजागर करती है। स्थानीय लोगों ने भी हादसे पर दुख जताते हुए प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख