#अपराध
October 29, 2025
हिमाचल : रात के अंधेरे में चल रहा था अवैध खनन का खेल, पुलिस ने मारा छापा- 9 गिरफ्तार
ऑपरेशन खनन रोक अभियान
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत आते उपमंडल इंदौरा में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आधी रात को की गई इस दबिश में पुलिस ने मौके से 5 जेसीबी मशीनें और 4 टिप्पर जब्त किए हैं, जबकि इस खनन में शामिल हिमाचल, पंजाब, झारखंड और ओडिशा के 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस के चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन खनन रोक के तहत की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चक्की खड्ड में देर रात अवैध खनन की गतिविधियां चल रही हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिले CM सुक्खू- पहले जताया आभार फिर सामने रखी ये बड़ी डिमांड
इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने रात करीब दो बजे डमटाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक्की खड्ड में छापा मारा। मौके पर खनन कार्य में लगी भारी मशीनरी और टिप्पर पकड़े गए, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने मौके से नरेश सिंह पुत्र हंस राज निवासी माजरा (इंदौरा), विक्की पुत्र कालू निवासी ओडिशा, सुनील कुमार पुत्र इजरायल निवासी झारखंड, जोगेंद्र सिंह पुत्र बनारसी दास निवासी कलगढ (पठानकोट), सुनील कुमार पुत्र लेखराज निवासी खरड़ मोहटली (इंदौरा), हरजिंद्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी माजरा (इंदौरा), पवन कुमार पुत्र चमन लाल निवासी खरड़ मोहटली, सुवेग सिंह पुत्र विरसा सिंह निवासी ढांगू रोड (पठानकोट) और जसवंत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी घंडरां (पठानकोट) को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : नहीं सुधर रहे राजभवन और सरकार के रिश्ते, अब इस मुद्दे को लेकर मचा बवाल- जानें
इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 3(5) और खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि, यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही सख्त मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि सरकारी राजस्व की भी भारी हानि होती है। आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी।