#उपलब्धि

October 29, 2025

हिमाचल : सरकारी नौकरी की तलाश ने पहुंचाया KBC के मंच तक- अमिताभ से मिलकर भावुक हुईं परिमा

परिमा बोली इस मंच पर पहुंचना गर्व की बात

शेयर करें:

Parima Jaswal KBC

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की बेटी परिमा जसवाल ने राज्य का नाम पूरे देशभर में रोशन किया है। राजधानी शिमला में रहने वाली परिमा मूल रूप से हमीरपुर जिले की निवासी हैं, जो जल्द ही देश के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC के मंच पर दिखाई देंगी।

HPU से एमएससी पास हैं परिमा

परिमा जसवाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी (रसायन शास्त्र) की पढ़ाई पूरी की है। वर्तमान में वे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जब KBC से कॉल आया तो पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ी, उन्हें एहसास हुआ कि यह उनके जीवन का एक बहुत बड़ा अवसर है।

 

यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में चल रहा था अवैध खनन का खेल, पुलिस ने मारा छापा- 9 गिरफ्तार

 

परिमा कहती हैं कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठना, सवालों के जवाब देना और उस मंच पर अपनी पहचान बनाना उनके जीवन के सबसे यादगार क्षणों में से एक रहेगा।

परिमा बोली इस मंच पर पहुंचना गर्व की बात

परिमा जसवाल के पिता एक शिक्षक हैं, जबकि उनकी माता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। वे बताती हैं कि परिवार ने हमेशा उन्हें पढ़ाई और आत्मविश्वास दोनों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंच पाईं।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिले CM सुक्खू- पहले जताया आभार फिर सामने रखी ये बड़ी डिमांड

 

उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो न केवल ज्ञान की परीक्षा लेते हैं, बल्कि यह मंच देशभर के युवाओं को अपने सपनों पर विश्वास करने की प्रेरणा देता है। परिमा ने कहा कि इस शो में जाने से उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है और अब वे और अधिक लगन के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ना चाहती हैं।

कई युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

परिमा जसवाल अब कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। शिक्षा, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर परिमा जसवाल ने दिखा दिया कि छोटे शहरों से निकलने वाले सपने भी देश के सबसे बड़े मंच तक पहुंच सकते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख