#अपराध

February 21, 2025

मनाली में सरेबाजार लापता हो गई नेपाली महिला, 20 दिन से खोज रही है पुलिस

इधर पति परेशान, उधर नेपाल में बच्चे अपनी मां के बिना हो रहे हैं बेहाल

शेयर करें:

kullu news

कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली से नेपाली मूल की एक महिला सरेबाजार 23 दिन से लापता हैं। महिला के पति ने 3 दिन तक तलाश के बाद 1 फरवरी को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस बीते 20 दिन से महिला को तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसे कोई सुराग नहीं मिला है। महिला अपने बच्चों से मिलने का कहकर नेपाल के लिए निकली थी। उधर, महिला के बच्चे अपनी मां के लिए परेशान हैं।

28 जनवरी को मनाली बाजार से लापता

महिला के पति चकरा बहादुर ने बताया कि उसकी पत्नी 28 जनवरी को मनाली बाजार से लापता हुई है। काफी तलाश के बाद एक फरवरी को उन्होंने मनाली पुलिस थाना में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कहां है कानून का राज? गुनाहों के नए रिकॉर्ड का महीना बना जनवरी

महिला के दोनों बच्चे नेपाल में रहते हैं। वो भी अपनी मां के लिए परेशान हैं। मनाली पुलिस उनकी पत्नी को ढूंढ नहीं पा रही है, जिसके चलते अब एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मिलकर उन्हें लिखित रूप से पत्नी के लापता होने और उसे जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।

पूरी कोशिश कर रही है पुलिस

चकरा बहादुर तमांग ने बताया कि, 'सुनीता घर से ये बोल कर निकली थी कि मैं अपने बच्चों को मिलने नेपाल जा रही हूं। इसके बाद तीन दिन लगातार उसने अपनी पत्नी को फोन किया, तो उस का फोन स्विच ऑफ आया।

यह भी पढ़ें : दोस्त की स्कूटी लेकर घर जा रहा था शख्स, ट्रक के नीचे आया- निकले प्राण

उस ने अपने रिश्तेदारों के वहां फोन कर सुनीता के बारे में भी पता किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद एक फरवरी को मनाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।' डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'उक्त महिला की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है। उसके फोन लोकेशन के आधार पर उसकी जानकारी मिल सकती है, जिसकी प्रकिया जारी है।'

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख