#हादसा
February 21, 2025
हिमाचल : दोस्त की स्कूटी लेकर घर जा रहा था शख्स, ट्रक के नीचे आया- निकले प्राण
कंपनी में काम से छुट्टी कर घर जा रहा था जगदीश
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पांवटा साहिब-सतौन NH-707 बद्रीपुर के पास एक स्कूटी हादसे का शिकार हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार की ट्रक के टायर के नीचे आने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति पांवटा साहिब में एक निजी कंपनी में काम करता था। व्यक्ति गोंदपुर में अपने परिवार के साथ रहता था। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा बीती देर शाम उस वक्त पेश आया जब व्यक्ति कंपनी से छुट्टी होने के बाद अपने दोस्त की स्कूटी लेकर पांवटा साहिब की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह बद्रीपुर चौक के पास तो उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले टायर के नीचे जा घुसी। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों द्वारा तुरंत घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय जगदीश चंद्र के रूप में हुई है- जो कि ठोंठा जाखल का रहने वाला था।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया। जगदीश की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
परिजन उसका काम से घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। मगर घर पर उसकी अर्थी लौटी। जगदीश अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। जगदीश की मौत के बाद दोनों छोटे बच्चों की जिम्मेदारी पत्नी के कंधों पर आ गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगमाी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।