#अपराध

September 11, 2025

हिमाचल: मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड ने ट्रेनी डॉक्टर से की नीचता, थाने पहुंचा मामला

आज दर्ज होंगे पीड़िता के बयान

शेयर करें:

Nahan Medical College

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठा दिए हैं। जिले के नाहन मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ट्रेनी डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न 

दरअसल प्रदेश के सिरमौर जिले में ट्रेनी डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। ट्रेनी डॉक्टर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में पढ़ाई कर रही है। ट्रेनी डॉक्टर ने इसी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी के कागज मांगने पर भड़का व्यक्ति, 22,400 कटा चालान- SI लाइन हाजिर; जानें मामला

पहली बार इस तरह का मामला

साल 2016 में नाहन को मेडिकल कॉलेज मिला था। कई प्रशिक्षु यहां से MBBS कर चुके हैं लेकिन इस तरह की गंभीर घटना पहली बार सामने आई है। मामला संज्ञान में आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है। 

प्रशिक्षु छात्राओं ने किए हस्ताक्षर

शिकायत में पीड़िता के साथ-साथ अन्य 15-16 प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं। सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75, 78 व 79 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के जवान को अरुणाचल प्रदेश में मिली शहादत, 8 साल के मासूम ने दी पिता को मुखाग्नि

आज दर्ज होंगे पीड़िता के बयान

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और खबर लिखे जाने तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, आज 11 अगस्त गुरुवार को अदालत में पीड़िता के बयान दर्ज करवाए जाएंगे। SP सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट- अगले 3 दिन लगातार आसमान से बरसेगी आफत, रहें सतर्क

प्राइवेट कंपनी की सिक्योरिटी

बता दें कि कॉलेज में प्राइवेट कंपनी की सिक्योरिटी तैनात है और आरोपी भी इसी कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि नाहन मेडिकल कॉलेज में पहले इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि रैगिंग जैसे मामले जरूर सामने आए थे। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख