#विविध
September 11, 2025
हिमाचल : गाड़ी के कागज मांगने पर भड़का व्यक्ति, 22,400 कटा चालान- SI लाइन हाजिर; जानें मामला
18 साल से कम उम्र की लड़की चला रही थी गाड़ी
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक व्यक्ति को पुलिस के साथ बहस करना भारी पड़ गया है। पुलिस टीम ने व्यक्ति की गाड़ी का 22,400 रुपये चालान काटा है। साथ ही उसके खिलाफ BNS की धारा 221 और 224 के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना करसोग उपमंडल की शौशण पंचायत (पांगना क्षेत्र) की बताई जा रही है। नाबालिग से गाड़ी चलवाने के मामले में जहां पहले ही बड़ी गलती सामने आई, वहीं पुलिस से बहसबाजी करने पर उस व्यक्ति की मुश्किलें और बढ़ गईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक नाबालिग लड़की मारुति कार नंबर HP30A-2560 चला रही थी, जिसमें कुछ और बच्चे भी सवार थे। गाड़ी रोककर पुलिस ने जब कागजात और लाइसेंस मांगा, तो वाहन मालिक पुलिस से बहस पर उतर आया। घटना बीते 9 सितंबर की बताई जा रही है।
व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों से कहा कि जंगल में गाड़ी क्यों रोकी, बिना बैरिकेडिंग गाड़ी नहीं रोक सकते और कागज दिखाने से भी साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, उसने पुलिसकर्मियों का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो में बहस के दौरान एक पुलिस जवान ने उस व्यक्ति को गाली-गलौज भी कर दी, जो कैमरे में कैद हो गई। इस पर मौके पर मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव भी करते दिखे, मगर व्यक्ति पुलिस से लगातार बहस करता रहा। ऐसे में SP मंडी ने एक पुलिस कर्मचारी (SI) को अनुचित व्यवहार पर लाइन हाजिर किया गया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मंडी पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। जांच में पाया गया कि गाड़ी वास्तव में नाबालिग चला रही थी। पुलिस ने कड़े कदम उठाते हुए गाड़ी का ₹22,400 का चालान किया। वाहन मालिक पर BNS की धारा 221 और 224 के तहत केस दर्ज किया।