#विविध
September 11, 2025
हिमाचल के जवान को अरुणाचल प्रदेश में मिली शहादत, 8 साल के मासूम ने दी पिता को मुखाग्नि
बूढ़ी मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
शेयर करें:
बिलासपुर। वीरभूमि हिमाचल ने अपना एक और वीर जवान खो दिया है। बिलासपुर जिले का बेटे पवन कुमार को अरुणाचल प्रदेश में शहादत मिली है। बीते कल जब पवन की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी घर पहुंची तो पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा।
पवन को तिरंगे में लिपटा देख उनकी बूढ़ी मां बिलख-बिलख कर रोई। जबकि, पत्नी बेसुध हो गई। पवन कुमार के तीन बच्चे हैं- अपने पिता का पार्थिव शरीर देख बच्चों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पवन की शहाद के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
बीते कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ पवन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। पवन की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और वीर जवान अमर रहे के नारों के साथ शहीद को विदाई दी। हिमाचल पुलिस के जवानों ने पवन को सलामी दे अंतिम विदाई दी और गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा।शहीद पवन के आठ साल के बेटे अर्णव ने पिता को मुखाग्नि दी।
आपको बता दें कि पवन कुमार टाली जगतखाना पंचायत के रहने वाले थे। सीमा सड़क संगठन (BRO) के वीर जवान पवन कुमार अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। वहीं पर एक सड़क हादसे में पवन कुमार का निधन हो गया। बीते कल उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ फिर पवन को अंतिम विदाई दी गई।
पवन की शहादत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पवन के परिवार उनकी मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं। पवन कुमार की दो बेटियां और एक आठ साल का बेटा है। पिता की शहादत के बाद बच्चे खामोश हो गए हैं।
परिवार का ढांढस बंधाने के लिए रिश्तेदार और ग्रामीण शहीद के घर पर पहुंचे। मगर शहीद की मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। पवन के असमय निधन ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।